लंदन। Sachin Tendulkar : IND vs ENG Test Series के तीसरे टेस्ट का आगाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने बेल बजाकर किया। इस अवसर पर मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने सचिन को एक अनोखा तोहफा दिया। एमसीसी के म्यूजियम में Sachin Tendulkar की एक खास पेंटिंग का उद्घाटन इस अवसर पर किया गया। इस पेंटिंग की खास बात यह है कि यह फुल-लेंथ नहीं है, जैसा कि पहले की पेंटिंग्स थीं, बल्कि यह सचिन के सिर्फ सिर और कंधों पर बनी हैं।
📍 Lord’s Cricket Ground
📸 The legendary Sachin Tendulkar rings the bell ahead of the start of the opening day of the 3rd Test 👌👌#TeamIndia | #ENGvIND | @sachin_rt pic.twitter.com/HnWyEa4Up8
— BCCI (@BCCI) July 10, 2025
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले यह इवेंट हुआ। यह पेंटिंग आर्टिस्ट स्टुअर्ट पियर्सन राइट ने बनाई है, जो एक फोटो के आधार पर तैयार की गई है। यह फोटो उन्होंने Sachin Tendulkar के घर पर करीब 18 साल पहले ली थी। यह पेंटिंग इस साल के अंत तक एमसीसी म्यूजियम में रहेगी, इसके बाद इसे लॉर्ड्स के ऐतिहासिक पवेलियन में लगाया जाएगा।
A legendary frame 🖼️
📸📸 Snapshots from portrait unveiling of the legendary Sachin Tendulkar at the Lord’s Museum 👌👌#TeamIndia | @sachin_rt pic.twitter.com/5KtnfvNEpf
— BCCI (@BCCI) July 10, 2025
सचिन बोले, ये मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान
उद्घाटन के अवसर पर सचिन तेंदुलकर ने कहा, यह मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है। 1983 में जब भारत ने वर्ल्ड कप जीता था, तब मैंने पहली बार लॉर्ड्स को देखा था। मैंने हमारे कप्तान कपिल देव को ट्रॉफी उठाते देखा था, और वहीं से मेरी क्रिकेट यात्रा शुरू हुई थी। आज जब मेरी पेंटिंग लॉर्ड्स के पवेलियन में लगी है, तो लगता है कि मेरी यात्रा अब पूरी हो गई है। अपने करियर को याद करता हूं तो चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। यह पल बेहद खास है।
IND vs ENG: पहले सत्र में नीतीश का डबल धमाका, लंच तक इंग्लैंड 83/2
सचिन को हीरो की तरह दिखाया
कलाकार स्टुअर्ट राइट ने कहा, एमसीसी नहीं चाहता था कि यह पेंटिंग भी पहले जैसी हो, इसलिए मैंने एक नया तरीका अपनाया। मैंने सचिन के चेहरे पर ध्यान केंद्रित किया। उन्हें हीरो की तरह दिखाने के लिए पेंटिंग को बड़ा आकार दिया। उन्होंने आगे कहा कि मैंने हमेशा बैकग्राउंड को साधारण रखा है ताकि ध्यान सिर्फ व्यक्ति पर बना रहे। यह पेंटिंग सचिन तेंदुलकर के लंबे और गौरवशाली करियर के लिए हैं। इसका बैकग्राउंड ऐब्स्ट्रैक्ट है, जो Sachin Tendulkar की पुरानी बैटिंग को दर्शाता है। राइट इससे पहले कपिल देव, बिशन सिंह बेदी और दिलिप वेंगसरकर की भी पेंटिंग बना चुके हैं।