Ind vs Eng: तीसरा टेस्ट मैच आज से, टूट सकते हैं ये रिकार्ड्स

0
523
Advertisement

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला आज से लीड्स के मैदान पर शुरू होगा। इस सीरीज में टीम इंडिया अभी तक 1-0 से आगे है। उसने लॉडर्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 151 रनों से करारी शिकस्त दी थी। ऐसे में टीम इंडिया के हौसले बुलंद है और वह अपने विजयी अभियान को लगातार जारी रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी। टीम इंडिया यदि यह मैच जीत जाती है तो वह सीरीज में 2-0 से बढ़त बना लेगी। साथ ही इस तीसरे टेस्ट मैच में कई रिकॉडर्स टूट सकते हैं। यह कमाल करने का मौका टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, गेंदबाज ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी के पास है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए Indian Women’s Cricket Team का ऐलान

Ind vs Eng के तीसरे मैच में टूट सकते हैं ये रिकॉर्ड

– जसप्रीत बुमराह 100 विकेट लेने से महज पांच कदम दूर है। उन्होंने 22 टेस्ट मैचों में अब तक 95 विकेट झटके हैं। बुमराह यदि इस मैच में पांच विकेट और लेने में सफल हो जाते हैं तो वह कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। कपिल देव ने अपने 100 विकेट 25 टेस्ट मैचों में लिए थे। बुमराह भारत के लिए सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन जाएंगे।
– लीड्स में ईशांत शर्मा के पास जहीर खान से आगे निकलने का अवसर होगा। टेस्ट मैचों में ईशांत और जहीर के नाम 311 विकेट हैं। जहीर ने 92 मैचों में 311 लिए हैं, तो ईशांत यहां तक पहुंचने में 103 खेले. ईशांत एक विकेट लेने में सफल हो जाते हैं तो वह जहीर को पीछे छोड़ देंगे।
– विराट कोहली इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ एक हजार टेस्ट रन पूरे करने से महज 211 रन दूर हैं। कोहली के बल्ले से शतक निकले हुए करीब दो साल हो गए हैं। आशा है कि इस टेस्ट मैच में विराट अपनी फॉर्म को हासिल कर लेंगे और एक बड़ी पारी क्रिकेट फेंस को देखने को मिलेंगी।
– मोहम्मद शमी टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने के करीब हैं। उन्होंने अब तक 53 टेस्ट मैचों में 191 विकटे झटके हैं। शमी 200 विकेट के आंकड़े से महज 9 कदम दूर हैं।

जानिए भारत कब करना चाहता है Olympics खेलों की मेजबानी

लीड्स में 54 सालों से नहीं हारी टीम इंडिया

लीड्स में टीम इंडिया के टेस्ट रिकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो वह यहां पर पिछले 54 सालों से मैच नहीं हारी है। टीम इंडिया को लीड्स में आखिरी बार सन 1967 में हार सामना करना पड़ा था। तब इंग्लैंड ने उसे 6 विकेट से हराया था। टीम इंडिया ने यहां कुल 6 टेस्ट मैच खेले हैं। जिनमें से तीन में उसे शिकस्त मिली, 2 में जीत मिली और एक मैच ड्रॉ रहा था। विशेष बात यह है कि टीम इंडिया ने साल 2002 के बाद से लीड्स में कोई मैच नहीं खेला है। 22 से 26 अगस्त के बीच उस टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को पारी और 46 रनों से हराया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here