IND vs ENG: तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI घोषित, हुआ एक बड़ा बदलाव

370
IND vs ENG 3rd test england announced playing xi, Jofra Archer set to make Test comeback, latest sports update
Advertisement

लंदन। IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला कल यानि 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने अपने नाम किया था, वहीं दूसरे मैच में पलटवार करते हुए टीम इंडिया ने जीत दर्ज की। यानी सीरीज अभी बराबरी पर है और तीन मैच बाकी हैं। सीरीज कहां जाएगी, इसमें तीसरा मुकाबला काफी अहम भूमिका अदा करेगा। इस बीच मैच से एक दिन पहले ही इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है, इसमें एक अहम बदलाव देखने के लिए मिल रहा है।

जोफ्रा आर्चर की इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में वापसी

IND vs ENG तीसरे टेस्ट से ठीक एक दिन पहले इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। टीम में एक बदलाव किया गया है, जिसकी संभावना पहले से जताई जा रही थी। इंग्लैंड की ओर से बताया गया है कि टीम के दिग्गज तेज गेंदबाजों में शुमार जोफ्रा आर्चर की वापसी होने जा रही है। हालांकि दूसरे मैच से ही आर्चर स्क्वाड में आ गए थे, लेकिन वे लंबी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं, इसलिए एहतियात के तौर पर प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया था। लेकिन अब वे वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

RCA : राजस्थान में अब पूर्व क्रिकेटर्स ही बनाएंगे क्रिकेट कैलेंडर, 14 सदस्यीय कमेटी का गठन

साल 2019 में भारत के ही खिलाफ खेला था आखिरी टेस्ट

खास बात ये भी है कि जोफ्रा आर्चर ने चोट से पहले अपना आखिरी मुकाबला भी भारत के ही खिलाफ खेला था। साल 2019 में टेस्ट डेब्यू करने वाले जोफ्रा आर्चर ने फरवरी 2021 में भारत के खिलाफ अहमदाबाद में टेस्ट मैच खेला था। यानी करीब साढ़े चार साल के लंबे अंतराल के बाद जोफ्रा की IND vs ENG तीसरे टेस्ट के जरिए वापसी हो रही है। हालांकि वे छोटा फॉर्मेट बीच बीच में खेलते हुए दिखाई दे रहे थे। अब तक इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट खेलने वाले जोफ्रा ने 42 विकेट अपने नाम किए हैं। वे तीन बार पांच विकेट भी लेने में कामयाब रहे हैं। भारत के खिलाफ अगर उनके रिकॉर्ड की बात करें तो दो टेस्ट में उन्होंने चार विकेट लिए हैं।

Asia Cup Wushu : बेटियों ने बढ़ाया मान, महक ने चीन में जीता सिल्वर, जाहन्वी-नीतिका ने दिलाया ब्रॉन्ज मेडल

भारत की प्लेइंग इलेवन में भी होगा बदलाव

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन IND vs ENG इस मैच के लिए क्या होगी, इस पर से पर्दा हटना अभी बाकी है। लेकिन उम्मीद है कि कम से कम एक बदलाव तो भारतीय टीम में भी नजर आएगा। माना जा रहा है कि लॉर्ड्स की पिच पेसर्स के लिए मददगार होगी, इसलिए जसप्रीत बुमराह की वापसी होती हुई नजर आएगी, उनकी जगह प्रसिद्ध् को बाहर जाना पड़ सकता है। हालांकि भारतीय कप्तान शुभमन गिल टॉस के वक्त ही अपनी प्लेइंग इलेवन को लेकर पत्ते खोलेंगे।

IND vs ENG: तीसरे टेस्ट में ‘मैनेज’ होगा सिराज का वर्कलोड, बुमराह की वापसी के बाद प्लेइंग XI में होंगे बड़े बदलाव

IND vs ENG तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमि स्मिथ, क्रिस वोक्स, ब्राइडेन कार्से, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर।

Share this…