IND vs ENG: ऋषभ पंत 74 रनों पर रन आउट, केएल राहुल 98 रनों पर नाबाद; लंच तक भारत 248/4

655
IND vs ENG 3rd test, day3, india 248/4 at lunch, latest sports update
Advertisement

लंदन। IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन पहले सत्र में भारत ने लंच से ठीक पहले ऋषभ पंत का विकेट गंवा दिया। आज सुबह भारत ने तीन विकेट पर 145 रन से पहली पारी आगे बढ़ाई और केएल राहुल ने ऋषभ पंत के साथ शानदार साझेदारी करते हुए लंच तक 4 विकेट के नुकसान पर 248 रन बना लिए थे। केएल राहुल शतक से महज 2 रनों की दूरी पर है और 98 रनों के साथ क्रीज पर टिके हुए है जबकि ऋषभ पंत 74 रन बनाकर रन आउट हो गए थे।

केएल राहुल ने इस मामले में वीरेंद्र सहवाग को छोड़ा पीछे

केएल राहुल अब सेना देशों में एशियाई सलामी बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने के मामले वीरेंद्र सहवाग और सईद अनवर से आगे निकल गए हैं। IND vs ENG मैच के दौरान टेस्ट क्रिकेट में यह केएल राहुल का 19वां 50+ स्कोर है। वहीं सेना देशों में बतौर एशियाई ओपनर यह उनका 11वां 50+ स्कोर है। सेना देशों में बतौर एशियाई ओपनर सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है। श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने वहां दूसरे नंबर पर हैं। वहीं अब 11 50+ स्कोर के साथ केएल राहुल तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। सेना देशों से यहां मतलब साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से है।

IND vs ENG: अहम है आज का दिन, केएल राहुल और पंत को टिकना होगा; बड़े स्कोर के लिए आया फार्मूला नं. 3

टीम इंडिया को बोर्ड पर लगाना होगा बड़ा स्कोर

IND vs ENG लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया अभी ठीक स्थिति में है और यहां से अगर उनके बल्लेबाज चल जाते हैं, तो उसका पक्ष मजबूत भी हो सकता है। इसलिए भारतीय टीम के बल्लेबाजों को पूरी कोशिश करनी होगी कि वह हर हाल में बोर्ड पर बड़ा स्कोर लगाएं, ताकि दूसरी पारी में काम आसान हो जाए। यदि पहली पारी के आधार पर भारत ने इंग्लैंड पर बढ़त बना ली, तो अपर हैंड शुभमन गिल एंड कंपनी के पास होगा। टीम इंडिया के मुख्य बल्लेबाज तो रन बनाने का प्रयास करेंगे ही, मगर भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों को भी कुछ रन जोडऩे होंगे, ताकि बोर्ड पर बड़ा स्कोर लग सके। हालांकि, IND vs ENG इस सीरीज में ऐसा देखने को नहीं मिल सका है। ऐसे में टेल एंडर्स से उम्मीद रहेगी कि वह बल्ले से स्कोरबोर्ड को बढ़ाने में मदद करें।

Share this…