लंदन। IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा लॉर्ड्स टेस्ट मैच रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है। जहां, इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 387 रन बनाए, तो वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 143/3 का स्कोर खड़ा कर लिया है। अब यदि खेल के तीसरे दिन टीम इंडिया को मैच पर अपनी पकड़ मजबूत करनी है, तो हर हाल में बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगाना होगा, वरना ये मैच इंग्लैंड के पाले में जा सकता है।
That’s stumps on Day 2!
KL Rahul and Vice-captain Rishabh Pant are in the middle 🤝 #TeamIndia trail by 242 runs in the first innings
Scorecard ▶️ https://t.co/omiZVl0Plb#ENGvIND pic.twitter.com/KU2IRcQO0Z
— BCCI (@BCCI) July 11, 2025
ऋषभ पंत-केएल राहुल की पार्टनरशिप होगी अहम
लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन केएल राहुल 53 और ऋषभ पंत 19 रन पर नाबाद पवेलियन लौटे, यानि तीसरे दिन दोनों ही सेट बल्लेबाजी मैदान पर उतरेंगे। ऐसे में केएल और पंत को जल्दी से जल्दी आउट कर इंग्लैंड मैच में वापसी करना चाहेगी। वहीं, भारत को IND vs ENG तीसरे मैच में अपर हैंड दिलाने के लिए इन दोनों बल्लेबाजों को मैदान पर डटकर इंग्लिश गेंदबाजों का सामना करना होगा और स्कोरबोर्ड आगे बढ़ाना होगा। ताकि भारत एक बड़े स्कोर की ओर आगे बढ़ सके।
Fifty for KL Rahul – his 19th in Tests! 👍
A solid knock from the #TeamIndia opener! 💪
Updates ▶️ https://t.co/X4xIDiSmBg #ENGvIND | @klrahul pic.twitter.com/Z1Tkn3GMwG
— BCCI (@BCCI) July 11, 2025
टीम इंडिया को बोर्ड पर लगाना होगा बड़ा स्कोर
IND vs ENG लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया अभी ठीक स्थिति में है और यहां से अगर उनके बल्लेबाज चल जाते हैं, तो उसका पक्ष मजबूत भी हो सकता है। इसलिए भारतीय टीम के बल्लेबाजों को पूरी कोशिश करनी होगी कि वह हर हाल में बोर्ड पर बड़ा स्कोर लगाएं, ताकि दूसरी पारी में काम आसान हो जाए। यदि पहली पारी के आधार पर भारत ने इंग्लैंड पर बढ़त बना ली, तो अपर हैंड शुभमन गिल एंड कंपनी के पास होगा। लेकिन, फिलहाल स्कोरबोर्ड पर गौर करें, तो भारत का स्कोर 145/3 है और टीम इंडिया 242 रनों से पीछे है।
T20 WC 2026 में इटली की एंट्री, पहली बार किया क्वालीफाई, रच दिया इतिहास
पुछल्ले बल्लेबाजों को देना होगा योगदान, वरना काम होगा मुश्किल
टीम इंडिया के मुख्य बल्लेबाज तो रन बनाने का प्रयास करेंगे ही, मगर भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों को भी कुछ रन जोडऩे होंगे, ताकि बोर्ड पर बड़ा स्कोर लग सके। हालांकि, IND vs ENG इस सीरीज में ऐसा देखने को नहीं मिल सका है। ऐसे में टेल एंडर्स से उम्मीद रहेगी कि वह बल्ले से स्कोरबोर्ड को बढ़ाने में मदद करें। फिलहाल केएल राहुल ने एक छोर संभाला हुआ है और 113 गेंदों पर 53 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके साथ 33 गेंदों में 3 चौकों की मदद से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 19 रन पर नाबाद हैं। दोनों के बीच 38 रनों की साझेदारी हो चुकी है। भारत का स्कोर 3 विकेट पर 145 रन है और अभी भी मेजबान टीम से 242 रन पीछे है।