IND vs ENG: लंच से पहले दो विकेट, इंग्लैंड को 350 के अंदर समेटना; आज भारत के सामने होंगी ये चुनौतियां

386
IND vs ENG 3rd test, day2, team india will change bowling strategy today, latest sports update
Advertisement

लंदन। IND vs ENG: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन की समाप्ति तक चार विकेट पर 251 रन बना लिए। दिन का खेल खत्म होने पर जो रूट 99 जबकि बेन स्टोक्स 39 रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों पांचवें विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी की हैं। मुकाबले में भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही थी, लेकिन जो रूट ने अकेले टीम के लिए मोर्चा संभाले रखा। ऐसे में आज दूसरे दिन भारत को अपनी रणनीति में बदलाव करना होगा और जल्दी ही इंग्लैंड के बल्लेबाजों को आउट करना होगा। इसकें अलावा भारत इस प्लानिंग के साथ मैदान पर उतर सकता है।

गेंदबाजों को दिखाना होगा दम, शुरूआती ओवर अहम

इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया की पहली प्लानिंग ये हो सकती है कि वह लंच ब्रेक से पहले कम से जो रूट और बेन स्टोक्स को तो जरूर आउट करें। क्योंकि ये दोनों बल्लेबाज क्रीज पर पूरी तरह से सेट हो चुके हैं। ऐसे में सुबह के समय टीम इंडिया के गेंदबाज अगर जोर लगाए थे तो इन दोनों सेट बल्लेबाज को आउट कर सकते हैं। शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया को IND vs ENG तीसरे टेस्ट के पहले दिन ज्यादा विकेट लेने में बेशक सफलता नहीं मिली हो, लेकिन गेंदबाजों ने नकेल जरूर कसे रखा।

बुमराह को करना होगा अटैक, 350 के अंदर रोकने की चुनौती

पहले दिन बैजबॉल खेलने के लिए प्रसिद्ध इंग्लिश बैटर्स को भारतीय गेंदबाजों ने बांधे रखा। ऐसे में रन बनाने के दबाव में इंग्लैंड के बल्लेबाज कुछ ना कुछ गलती करेंगे, जिसका फायदा उठाते हुए टीम इंडिया को कोशिश करनी होगी कि वह इंग्लैंड को 350 रन से पहले समेट दें। जसप्रीत बुमराह अकेले इंग्लैंड की पूरी टीम के लिए काल बन सकते हैं, लेकिन IND vs ENG लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन अंग्रेजों ने उन्हें बहुत ही सावधानी से खेला। हालांकि, उन्हें फिर भी एक सफलता मिली। ऐसे में दूसरे दिन बुमराह को फ्रंट से अटैक करना ताकि इंग्लैंड की जल्दी ऑलआउट हो।

Sachin Tendulkar को एमसीसी का तोहफा, लॉर्ड्स म्यूजिम में लगी मास्टर ब्लास्टर की पेंटिंग

इंग्लैंड के खिलाडिय़ों पर बनाना होगा मनोवैज्ञानिक दबाव

लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड की बैटिंग बहुत ही धीमी रही। यही वजह है कि मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल ने मेजबान टीम के खिलाडिय़ों को ट्रोल भी किया है। ऐसे में हल्के फुल्के अंदाज में अगर टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाडिय़ों पर बातों से मनोवैज्ञानिक दबाव बनाते तो वह शुभमन सेना का काम आसान हो सकता है। IND vs ENG लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड की बल्लेबाजी बेशक धीमी रही, लेकिन उनके खिलाडिय़ों ने क्रीज पर संयम दिखाया। यही कारण है कि पहले सेशन में दो विकेट गंवाने के बाद भी दिन की समाप्ति तक वह 4 विकेट पर 251 पन तक पहुंचने में सफल रहे। ऐसे में अगर टीम इंडिया की बैटिंग आती है तो बल्लेबाजों को पूरा समय लेकर खेलना होगा।

Share this…