लंदन। IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है। दूसरे दिन पहले सत्र के शुरूआती आधे घंटे के अंदर इंग्लिश टीम ने तीन अहम विकेट गंवा दिए। जसप्रीत बुमराह ने ये तीनों झटके इंग्लैंड को दिए। उन्होंने पहले मैदान पर जम चुके कप्तान बेन स्टोक्स और जो रूट को पवेलियन भेजा, फिर क्रिस वोक्स को खाता नहीं खोलने दिया। स्टोक्स 44 रन बनाकर आउट हुए, जबकि रूट ने 37वां टेस्ट शतक पूरा किया। दोनों को बुमराह ने क्लीन बोल्ड किया। हालांकि इन विकेटों के बाद जेमि स्मिथ और कार्स ने इंग्लैंड के लिए मोर्चा संभाला और लंबी साझेदारी की। लंच के समय तक इंग्लैंड 7 विकेट के नुकसान पर 353 रन बना चुका था।
A splendid knock from Joe Root as he brings up his eighth Test century at Lord’s 👏#WTC27 #ENGvIND 📝: https://t.co/0NCkPJe9tS pic.twitter.com/QiHk4XRXfA
— ICC (@ICC) July 11, 2025
जेमि स्मिथ बने टेस्ट में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले विकेट कीपर बल्लेबाज
IND vs ENG दूसरे टेट के दूसरे दिन जेमि स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में अब सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हो गए हैं। जेमि स्मिथ ने लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान अपने 1000 रन पूरे किए और उन्होंने ये काम 1303 बॉल पर ही पूरा कर लिया था। अगर विकेट कीपर बल्लेबाज की बात की जाए तो ये अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इससे पहले ये कीर्तिमान सरफराज अहमद के नाम था। सरफराज अहमद ने पाकिस्तान के लिए कीपिंग और बैटिंग करते हुए 1311 बॉल पर 1000 रन बनाने का काम किया था। जिन एडम गिलक्रिस्ट को दुनिया को सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज माना जाता है, उन्होंने भी 1330 बॉल पर एक हजार रन टेस्ट में बनाए थे। जेमि उनसे बहुत आगे हैं।
Lunch on Day 2 at Lord’s 🏟️
Three wickets in the the morning session for @Jaspritbumrah93 & #TeamIndia 👌👌
England 353/7 in the 1st innings
Scorecard ▶️ https://t.co/X4xIDiSmBg#ENGvIND pic.twitter.com/rV99ekagyZ
— BCCI (@BCCI) July 11, 2025
बुमराह ने कई रिकॉर्ड किए ध्वस्त, कपिल देव को पीछे छोड़ा
इस बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे IND vs ENG दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन फिर से बुमराह ने अपनी घातक गेंदबाजी का मुजायरा पेश किया। उन्होंने बैक टू बैक दो बॉल पर दो विकेट लिए और एक ही झटके में कपिल देव से आगे निकल गए। इंग्लैंड में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की बात की जाए तो उसमें ईशांत शर्मा पहले नंबर पर आते हैं। इस लिस्ट में अब दूसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह आ गए हैं। उन्होंने अब तक इंग्लैंड में 11 टेस्ट मैच खेलकर 46 विकेट पूरे कर लिए हैं। बुमराह के पास इसी सीरीज में ईशांत शर्मा से आगे जाने का मौका है। हालांकि वे कपिल देव से तो आगे जा ही चुके हैं।
When Jasprit Bumrah is on song 🎶🎶
Updates ▶️ https://t.co/X4xIDiSmBg#TeamIndia | #ENGvIND | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/L0Ig4E3bts
— BCCI (@BCCI) July 11, 2025
जो रूट शतक बनाने के बाद आउट, हालांकि कई दिग्गजों को पीछे छोड़ा
IND vs ENG तीसरे दिन के दूसरे दिन का मैच शुरू हुआ तो पहली बॉल से इसी बात का इंतजार था कि जो रूट का शतक कब पूरा होगा। उन्होंने भी ज्यादा देरी नहीं की और सेंचुरी ठोक दी। जो रूट ने इस शतक के साथ ही कई खिलाडिय़ों को पीछे छोडऩे का काम किया है। अगर केवल टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो जो रूट की ये 37वीं सेंचुरी है। भारत के राहुल द्रविड़ और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में 36 शतक लगाए हैं। अभी तक तो ये जो रूट की बराबरी पर थे, लेकिन अब जो रूट आगे निकल गए हैं। वहीं बात अगर इंटरनेशनल क्रिकेट की करें तो वहां भी उन्होंने महेला जयवर्धने को पीछे किया है और साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला की बराबरी पर पहुंच गए हैं।