IND vs ENG: पहले सत्र में नीतीश का डबल धमाका, लंच तक इंग्लैंड 83/2

406
IND vs ENG 3rd test day 1, england 83/2 at lunch, latest sports update
Advertisement

लंदन। IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। आज दिन की शुरूआत में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को जैक क्रॉउली और बेन डकेट ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी हुई। बेन डकेट 40 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुए। जैक क्रॉउली 43 गेंद में 18 रन ही बना सके। नीतीश ने एक ही ओवर में सलामी बल्लेबाजों को आउट किया। लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 83 रनों का हो चुका था।

नीतीश ने एक ओवर में झटके दो विकेट, रूट-पोप क्रीज पर

आज इंग्लैंड को पहला झटका नीतीश रेड्डी ने दिया। उन्होंने बेन डकेट को अपना शिकार बनाया। वह 40 गेंदों में 23 रन बना पाए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए ओली पोप आएं। नीतीश रेड्डी ने बेन डकेट के बाद जैक क्राउली को भी अपना शिकार बनाया। उन्होंने सलामी बल्लेबाज को ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। वह 43 गेंदों में 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे। फिलहाल लंच के समय तक ओली पोप और जो रूट क्रीज पर मौजूद थे। दोनों टीमें IND vs ENG इस मैच में बदलाव के साथ उतरी हैं। इंग्लैंड की टीम में जोफ्रा आर्चर को जगह मिली है, जबकि जोश टंग को बाहर बैठना पड़ा है। वहीं भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है।

IND vs ENG: आज से लॉर्ड्स में बल्लेबाजों की अग्निपरीक्षा, टॉस निभाएगा अहम किरदार

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले चुनी बल्लेबाजी

आज इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने चौंकाने वाला निर्णय लेते हुए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। हालांकि यह फैसला काफी अप्रत्याशित था। इधर, भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस के साथ ही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का खुलासा कर दिया है। भारत की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। IND vs ENG दूसरे टेस्ट में बाहर बैठने वाले स्टार भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हो गई है। लॉर्ड्स की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मुफीद मानी जाती है। इसलिए, बुमराह को वापस से प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। बुमराह के टीम में शामिल होने से प्रसिद्ध कृष्णा बाहर चले गए हैं।

Share this…