Virat Kohli फिर फेल, टीम के लिए बने बोझ, BCCI ले सकती है बड़ा फैसला

0
163
IND vs ENG 3rd T20 Virat Kohli failed again, became a burden for the team, fans were also angry
Advertisement

नई दिल्ली। Virat Kohli: कुछ दिन पहले तक क्रिकेट की दुनिया में किंग कोहली (Virat Kohli) के नाम का डंका बजता रहा है। और अब वही विराट कोहली क्रिकेट फैंस के गुस्से का शिकार हो रहे हैं और बीसीसीआई भी परेशान है। कारण है पिछले कुछ महीनों से विराट का खराब प्रदर्शन। आईपीएल 2022 से पहले ही विराट अपनी फॉर्म खो चुके थे और अब तक उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। ऐसे में अब उनका इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की टीम से बाहर होना भी लगभग तय हो चला है।

Women’s Hockey World Cup: स्पेन से हारी भारतीय महिला हॉकी टीम, क्वार्टर फाइनल का सफर समाप्त !

BCCI की और से इस बात के संकेत दिए गए थे कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अगर कोहली ने रन नहीं बनाए तो उन्हें वनडे और टी20 टीम से बाहर रखा जा सकता है। उनके फैंस को कोहली से उम्मीद थीं लेकिन अब वो भी टूट चुकी हैं। Virat Kohli सीरीज के 2 मैच में खेले और दोनों मैचों में कुल मिलाकर उन्होंने 12 रन बनाए। सीरीज के दूसरे मैच में एक रन बनाने वाले विराट तीसरे मैच में 11 रन ही बना सके। रविवार (10 जुलाई) को नॉटिंघम में कोहली शानदार लय में दिख रहे हैं। उन्होंने डेविड विली की गेंद पर चौका और छक्का लगाने के बाद अपना विकेट गंवा दिया। इसके बाद विराट ट्विटर पर ट्रोल हो गए। क्रिकेट प्रेमी उन्हें संन्यास लेने तक की सलाह दे रहे हैं।

IND vs ENG 3rd T20: मैच हारकर सीरीज जीता भारत, सूर्या का ताबड़तोड़ शतक

Virat Kohli का आखिरी शतक 22 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ आया था। इसके बाद ये खिलाड़ी 65 मुकाबले खेल चुका है। वहीं, आखिरी 10 पारियों में कोहली का बेस्ट स्कोर 52 रन है। इस बीच उनके सामने एक और विशाल चुनौती आन खड़ी हुई है। चुनौती यह है कि अगर उन्हें भारत की टी-20 टीम में बने रहना है तो 160+ के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करनी होगी। विराट कोहली आम तौर पर 130 से 140 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं। लेकिन अभी जिस तरह की फॉर्म में वे हैं, यह काम काफी मुश्किल हो सकता है। इस साल इंटरनेशनल और IPL मिलाकर विराट ने जितने भी टी-20 खेले हैं, उनमें उनका स्ट्राइक रेट 120 से भी कम रहा है।

Wimbledon Final 2022: नोवाक जोकोविच बने विजेता, करियर का 21वां ग्रैंडस्लैम जीता

हुड्डा ने बढ़ा दी विराट की मुसीबत

विराट आयरलैंड-इंग्लैंड दौरे के पहले तीन टी-20 मैचों में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। उनकी जगह इन मुकाबलों में दीपक हुड्डा ने टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी की। दो बार वे नंबर-3 पर आए और 1 बार ओपनिंग की। हुड्डा ने इन तीन मैचों में 92 की औसत और 179 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। हुड्डा की एक और खासियत यह है कि वे ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं। यानी Virat Kohli अगर जल्द फॉर्म में नहीं लौटे और तेज बल्लेबाजी नहीं की तो नंबर-3 का स्पॉट बचाए रखना उनके लिए काफी मुश्किल हो सकता है।

IND vs ENG: मलान के दम पर इंग्लैंड ने दिया भारत को 216 रनों का टारगेट

बहुत जल्द खुद को साबित करना होगा

अगला टी-20 वर्ल्ड कप 98 दिन बाद ऑस्ट्रेलिया में शुरू होना है। भारत को उससे पहले अभी 20 से ज्यादा टी-20 मैच खेलने हैं। भारतीय मैनेजमेंट चाहता है कि कम से कम 12 से 15 मैच उसी कॉम्बिनेशन के साथ खेलकर टीम वर्ल्ड कप में उतरे। यानी अगले 5 से 7 मैच हर खिलाड़ी के लिए ट्रायल की तरह हैं। अगर वह खुद को टीम की जरूरतों पर खरा साबित कर पाएगा, तो ही टिकेगा। जो फेल रहेगा, वह बाहर होगा। Virat Kohli की हालिया फॉर्म देखते हुए नहीं लगता कि वो टीम की रणनीति में फिट हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here