अहमदाबाद। IND vs ENG : भारत ने 3 वनडे मैचों की IND vs ENG सीरीज में इंग्लैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है। सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 142 रनों से शिकस्त दी। इस जीत के हीरो रहे शुभमन गिल, जिन्होंने टीम के लिए 112 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। गिल के बल्ले से सीरीज के आखिरी मैच में करियर का 7वां शतक निकला। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 356 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 34.2 ओवर्स में 214 रनों पर ही सिमट गई। भारत के लिए हर्षित राणा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह को 2-2 विकेट मिले। इंग्लैंड से एक भी बैटर फिफ्टी नहीं लगा सका, आदिल रशीद ने 4 विकेट लिए।
ODI CENTURY NO.7 for @ShubmanGill 👏👏
A stroke filled innings from the vice-captain as he brings up a fine 💯
He’s been in terrific form this series!#TeamIndia #INDvENG @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/dnJq0IaLS3
— BCCI (@BCCI) February 12, 2025
पावरप्ले में इंग्लैंड की तूफानी शुरुआत
357 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम ने शुरुआती 10 ओवर में 84 रन बनाए। टीम ने 2 विकेट गंवाए, दोनों विकेट अर्शदीप सिंह ने लिए। फिल सॉल्ट और बेन डकेट पवेलियन लौटे। सॉल्ट और डकेट ने इंग्लैंड को तेज तर्रार शुरूआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 6.2 ओवर्स में 60 रन जोड़े। 7वें ओवर में भारत को पहला विकेट मिला। अर्शदीप सिंह ने ओवर की दूसरी गेंद स्लोअर फेंकी, डकेट बड़ा शॉट खेलने गए, लेकिन मिड ऑफ पोजिशन पर कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच हो गए। डकेट ने 22 गेंद पर 34 रन बनाए। उनकी पारी में 8 चौके आए। अर्शदीप सिंह ने 9वें ओवर में 80 रनों के स्कोर पर इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया। उन्होंने ओवर की चौथी बॉल बाउंसर फेंकी, सॉल्ट ने अपर कट खेला, लेकिन पॉइंट पोजिशन पर अक्षर पटेल के हाथों कैच हो गए। सॉल्ट ने 4 चौके लगाकर 23 रन बनाए।
Champions Trophy 2025 से पहले टीम इंडिया को झटका, बुमराह की भरपाई मुश्किल
ढह गया इंग्लैंड का मिडिल ऑर्डर
पहले पावरप्ले के 10 ओवर्स में इंग्लैंड 2 विकेट खोकर 84 रन बना चुकी थी। ऐसे में उम्मीद थी मिडिल ऑर्डर टीम को सहारा देगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं। IND vs ENG सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी मेहमान टीम का मिडिल ऑर्डर धोखा दे गया। एक समय इंग्लैंड का स्कोर 18वें ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 126 रन हो चुका था। लेकिन यहीं पर इंग्लैंड की पारी ढहनी शुरू हुई। 18वें ओवर की आखिरी बॉल पर इंग्लैंड ने अपना तीसरा विकेट गंवा दिया। कुलदीप यादव ने टॉम बैंटन को 38 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया। इसके बाद 21वें ओवर में भारत को चौथा विकेट मिला। अक्षर पटेल ने जो रूट को 24 रनों पर चलता किया। इसके बाद हर्षित राणा ने इंग्लैंड को दो झटके दिए। पहले उन्होंने जोस बटलर को 6 रनों के स्कोर पर और फिर हैरी ब्रूक को 19 रन पर आउट किया। अब इंग्लैंड का स्कोर 161/6 हो चुका था।
𝐈𝐧𝐧𝐢𝐧𝐠𝐬 𝐁𝐫𝐞𝐚𝐤: An excellent batting performance has propelled #TeamIndia to 356-10, the second-highest ODI total at the Narendra Modi Stadium. Shubman Gill (112) struck an elegant century while Shreyas Iyer (78) and Virat Kohli (52) contributed with half-centuries.… pic.twitter.com/wqSVpYlV02
— BCCI (@BCCI) February 12, 2025
IND vs ENG : ऐसे गिरे इंग्लैंड के बाकी विकेट
- 30वें ओवर में इंग्लैंड ने 7वां विकेट गंवाया। वॉशिंगटन सुंदर ने लियम लिविंगस्टन को स्टंपिंग कराया। लिविंगस्टन ने 23 बॉल पर 9 रन बनाए।
- 31वें ओवर में हार्दिक पंड्या ने अपना पहला विकेट लिया। उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर आदिल रशीद को बोल्ड किया। रशीद 5 गेंदें खेलने के बाद भी खाता नहीं खोल सके।
- 33वें ओवर में हार्दिक पंड्या ने दूसरा विकेट लिया। उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर मार्क वुड को पवेलियन भेजा। वुड ने 7 गेंद पर 9 रन बनाए।
IPL- बिकेगी गुजरात टाइटंस, टोरेंट ग्रुप खरीदेगा मालिकाना हक, लगभग 7 हजार करोड़ की डील संभव
IND vs ENG : भारत ने बनाए 356 रन
टीम इंडिया ने IND vs ENG सीरीज के तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 357 रनों का लक्ष्य रखा। शुभमन गिल के शतक और विराट कोहली तथा श्रेयस अय्यर के अर्धशतकों के दम पर टीम इंडिया 356 रनों के स्कोर तक पहुंची। यह अहमदाबाद में वनडे में बनाया गया दूसरा सर्वाधिक स्कोर है। इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक चार विकेट स्पिनर आदिल राशिद ने लिए। भारत की ओर से गिल ने 102 गेंदों पर 14 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 112 रन बनाए, जबकि श्रेयस ने 78 रन और कोहली ने 52 रनों की पारी खेली। पांचवें नंबर पर उतरे केएल राहुल 40 रन बनाकर आउट हुए।
Virat Kohli joins the party with his 73rd ODI FIFTY 💪💪
Live – https://t.co/S88KfhFzri… #INDvENG@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/R3OGjhDXnN
— BCCI (@BCCI) February 12, 2025
आखिरी ओवर्स में की इंग्लैंड ने वापसी
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पिछले मैच में शतक लगाने वाले कप्तान रोहित शर्मा इस IND vs ENG मैच में सस्ते में आउट हुए, लेकिन गिल और कोहली ने पहले भारत को संभाला, फिर शुभमन ने श्रेयस के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। शुभमन और श्रेयस जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो लग रहा था कि टीम 400 रन के स्कोर तक पहुंचने में सफल रहेगी, लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद इंग्लैंड कुछ हद तक वापसी करने में सफल रहा।
Champions Trophy 2025 से पहले पाकिस्तान में फिर बवाल, स्टेडियम में फ्लड लाइट्स पर विवाद
पांचवें नंबर पर उतरे राहुल ने भी इस मैच में दम दिखाया, लेकिन वह अर्धशतक लगाने से चूक गए। निचले क्रम के बल्लेबाज उपयोगी योगदान नहीं दे सके, पर भारतीय टीम 350 का आंकड़ा पार करने में सफल रही। इंग्लैंड के लिए राशिद के अलावा मार्क वुड ने दो विकेट लिए, जबकि साकिब महमूद, गस एटकिंसन और जो रूट को एक-एक विकेट मिला।
SL vs AUS : वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका टीम घोषित, ऑस्ट्रेलिया से पहला मैच 12 फरवरी को
IND vs ENG : दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह।
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, टॉम बैंटन, लियम लिविंगस्टन, गस एटकिंसन,साकिब महमूद, आदिल रशीद और मार्क वुड।