IND vs ENG 3rd ODI: 8 साल बाद इंग्लैंड में सीरीज जीतने का मौका, ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन

0
268
IND vs ENG 3rd ODI Live Updates India will take on england today, this could be the playing XI

नई दिल्ली। IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज खेला जाना है। मैच दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा और अगर टीम इंडिया इसे जीत लेती है तो वह इतिहास रच देगी। वनडे सीरीज में जीतने पर टीम इंडिया 8 साल बाद इंग्लैंड की सरजमीं पर वनडे सीरीज अपने नाम करेगी। आखिरी बार भारत ने 2014 में इंग्लैंड को 5 मैचों की वनडे सीरीज में 3-1 से मात दी थी। उस सीरीज का एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। इसके बाद इंग्लिश टीम को उनके घर में भारत कभी भी मात नहीं दे पाया है।

Singapore Open 2022: फाइनल में पहुंची पीवी सिंधु, 32 मिनट में जीता सेमीफाइनल

अगर ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 105 वनडे मुकाबले (IND vs ENG) खेले गए हैं। 56 मैच भारत ने जीता है। वहीं, इंग्लैंड को 44 मैच में जीत मिली है। 2 मैच टाई रहे और 3 मुकाबलों में कोई रिजल्ट नहीं निकला है।

कहां देखें मुकाबला?

सीरीज के पहले दोनों मुकाबले 5.30 बजे शुरु हुए थे, लेकिन आखिरी मैच 3.30 बजे शुरू होगा। इसका लाइव टेलिकास्ट आप सोनी सिक्स और सोनी एचडी पर देख सकते हैं। वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग सोनी LIV एप पर देख सकते हैं। मैच के लाइव अपडेट्स के लिए आप दैनिक भास्कर को फॉलो करें।

World Athletics Championship: श्रीशंकर-साबले ने लगाई फाइनल के लिए छलांग

कैसी होगी ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच

आमतौर पर यह पिच गेंदबाजों को ज्यादा मदद करती है। यहां की पिच बाउंसी होती है, जहां तेज गेंदबाज अपनी उछाल से बल्लेबाजों को परेशान करते हैं, लेकिन अगर कोई बैटर थोड़ा समय पिच पर टिक जाता है तो उसके बल्ले से भी रन निकल सकते हैं। मौसम की बात करें बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना न के बराबर है।

T20 World Cup 2022: इन 16 टीमों में होगी खिताबी जंग

IND vs ENG: संभावित प्लेइंग-11

इंग्लैंड :  जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रेग ओवरटन, डेविड विली, ब्रायडन कार्स, रीस टॉप्ले।

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा/अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here