IND vs ENG: आज बर्मिंघम फतेह करने उतरेगी टीम इंडिया, स्पिनर होंगे जीत की गारंटी; बिना बुमराह ऐसी होगी प्लेइंग XI

321
IND vs ENG 2nd test starting today, possible playing xi, latest sports update
Advertisement

लंदन। IND vs ENG दूसरा टेस्ट मैच आज से एजबेस्टन में शुरू हो रहा है। इस मैच में भारत को जीत की सख्त जरूरत है। इस मैच में टीम इंडिया अपनी प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव कर सकती है। जसप्रीत बुमराह का न खेलना तय है। वहीं इंग्लैंड ने दो दिन पहले ही अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है। आज दोपहर 3.30 बज से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में बल्लेबाजों की मददगार पिच पर ऐसे गेंदबाजों को चुनना होगा जो पूरे 20 विकेट ले सकें। हेडिंग्ले में पहले टेस्ट के अंतिम दिन इंग्लैंड ने जब 371 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया तब भारतीय टीम प्रबंधन ने खुद स्वीकार किया था कि कुलदीप यादव की कमी टीम को खली।

पिच के मद्देनजर दो स्पिनर होंगे शामिल

बर्मिंघम में मौसम गर्म है और पिच पर ऊपर घास है लेकिन नीचे से यह सूखी है। इसी मैदान पर तीन साल पहले इंग्लैंड ने 378 रन का लक्ष्य हासिल करके सीरीज ड्रॉ कराई थी। पिछले कुछ साल में काउंटी क्रिकेट में इस मैदान पर काफी रन बने हैं। IND vs ENG मुकाबले में भी इस मैदान पर स्पिनरों की भूमिका अहम होगी और भारतीय प्रबंधन को तय करना है कि वह रवींद्र जडेजा के साथ वॉशिंगटन सुंदर को उतारे या विकेट लेने में माहिर कुलदीप को जगह दे। हालांकि यह तो तय है कि भारत दो स्पिनरों के साथ उतरेगा।

एक नहीं बल्कि टीम में होंगे कई बदलाव

IND vs ENG पहले टेस्ट में शार्दुल ठाकुर तेज गेंदबाज आलराउंडर थे, लेकिन इस मैच में उनकी जगह नीतीश कुमार रेड्डी का खेलना तय माना जा रहा है। शार्दुल ने पहले टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया और वह गेंद व बल्ले दोनों से बेअसर रहे थे। जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता पर भी संदेह है। अगर वह दूसरा टेस्ट नहीं खेलते हैं तो तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा संभालेंगे। बुमराह के नहीं खेलने पर इस तिकड़ी को अतिरिक्त जिम्मेदारी निभानी होगी।

बुमराह को लेकर कप्तान गिल का गोलमोल जवाब

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा कि बुमराह को अंतिम ग्यारह में जगह देने या न देने पर अंतिम फैसला अभी नहीं किया गया है। दाअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2024-25 में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सभी 5 टेस्ट मैच बुमराह ने खेले थे। आखिरी मैच में वह इंजर्ड हो गए थे। इस वजह से वह चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेल सके थे। उनके साथ फिर ऐसी स्थिति नहीं आए। इसी वजह से हेड कोच गंभीर और कप्तान गिल ने संकेत दिया था कि IND vs ENG दौरे पर वह 5 में से 3 टेस्ट ही खेलेंगे।

IND W vs ENG W: टीम इंडिया का लगातार दूसरा धमाका, दूसरे टी20 में इंग्लैंड को 24 रनों से हराया

जडेजा पर होगा विकेट लेने का दबाव

हेडिंग्ले में पांचवें दिन टर्निंग पिच पर कोई कमाल नहीं कर सके जडेजा अपनी उपयोगिता साबित करने को बेताब होंगे। IND vs ENG पहले टेस्ट में भारत का क्षेत्ररक्षण बेहद खराब था और टीम ने करीब सात कैच टपकाए थे। इसके बाद टीम प्रंबधन को यशस्वी जायसवाल को स्लिप से हटाना पड़ गया। पहले टेस्ट की दोनों पारियों में भारत के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने कोई योगदान नहीं दिया जिसमें सुधार करना होगा । पहले मैच में शतक लगाने वाले केएल राहुल, जायसवाल, ऋषभ पंत और कप्तान शुभमन गिल इस लय को कायम रखना चाहेंगे।

SA vs ZIM : साउथ अफ्रीका ने 328 रन से जीता टेस्ट, जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में 1-0 से आगे

सुदर्शन और नायर को फिर मिलेगा मौका

साई सुदर्शन व करुण नायर को खराब शुरुआत के बावजूद फिर अवसर मिल सकता है। दूसरी ओर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने परिवार में इमरजेंसी के कारण IND vs ENG दूसरे टेस्ट मैच से नाम वापस ले लिया है, लेकिन क्रिस वोक्स की अगुवाई में गेंदबाजी आक्रमण आत्मविश्वास से भरा है। उन्होंने दो बार भारत के पूरे दस विकेट लिए थे। इंग्लैंड की टीम केंसयाकयसंकय इस मैच में भी बिना किसी बदलाव के उतरेगी।

Share this…