बर्मिंघम। IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे बर्मिंघम टेस्ट (IND vs ENG 2nd Test) में भारत जीत की दहलीज पर पहुंच गया है। आज मैच का आखिरी दिन है और टीम इंडिया को जीत के लिए महज 7 विकेट की दरकार है। जबकि इंग्लैंड को जीत के लिए 90 ओवर्स में 536 रन बनाने हैं। ऐसे में साफ है कि इंग्लैंड जीत की तो सोच भी नहीं रहा और ड्रॉ के लिए खेलेगा।
Stumps on Day 4 in Edgbaston!
A magnificent day for #TeamIndia comes to an end 🙌
India need 7⃣ wickets on the final day to win the 2nd Test
Scorecard ▶️ https://t.co/Oxhg97g4BF#ENGvIND pic.twitter.com/tttip5pAbg
— BCCI (@BCCI) July 5, 2025
पहली पारी में भारत ने 587 और इंग्लैंड ने 407 रन बनाए थे। जबकि दूसरी पारी में इंग्लैंड के 72 रनों पर 3 विकेट गिर चुके हैं। आज तीन सत्रों के खेल में भारत को 7 विकेट हासिल करने हैं। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया सीरीज को भी 1-1 से बराबरी पर ले आएगी। पहला टेस्ट इंग्लैंड ने जीता था।
1⃣0⃣1⃣4⃣
An incredible show with the bat in Edgbaston!
For the first time ever, #TeamIndia registered more than 1000 runs in a single Test match 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/Oxhg97g4BF#ENGvIND pic.twitter.com/q2FTSmysVp
— BCCI (@BCCI) July 5, 2025
बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों का जलवा
भारत ने दिन के तीसरे सत्र में 15 ओवर में 123 रन जोड़े और 427/6 पर पारी घोषित कर दी। इंग्लैंड के सामने 608 रनों का लक्ष्य रखा गया। जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद ख़राब रही। आकाश दीप और पहली पारी में छह विकेट लेने वाले सिराज ने शुरू के झटकों से इंग्लैंड को बैकफ़ुट पर ला दिया। इसके बाद आकाश दीप ने जो रूट को बोल्ड करके इंग्लैंड की उम्मीदों को और गहरा झटका दे दिया। दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 72 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे।
अब इंग्लैंड के पास शायद इस IND vs ENG 2nd Test मैच को सिर्फ़ ड्रॉ कराने का विकल्प बचा है। जीत की संभावना लगभग नामुमकिन हो चुकी है। भारत, गिल की कप्तानी और सामूहिक प्रदर्शन के दम पर इस टेस्ट को जीत की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ा चुका है।
Top of off! 🎯
Akash Deep gets his second wicket!
England 3⃣ down as Joe Root departs for 6
Updates ▶️ https://t.co/Oxhg97g4BF#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/6PRrFz72ba
— BCCI (@BCCI) July 5, 2025
शुभमन का बड़ा रिकॉर्ड
शुभमन गिल ने बर्मिंघम टेस्ट में इतिहास रच दिया। पहली पारी में 269 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में भी 161 रन ठोक दिए। इस तरह IND vs ENG बर्मिंघम टेस्ट में शुभमन ने 430 रन बनाए हैं। यह किसी भी भारतीय कप्तान के एक टेस्ट में सर्वाधिक रन हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था। जिन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ मैच में 293 रन बनाए थे।
Neeraj Chopra ने जीता NC Classic 2025, 86.18 मीटर थ्रो के साथ जीता गोल्ड मेडल
शुभमन 1 टेस्ट में दूसरे हाईएस्ट स्कोरर
शुभमन गिल एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड से महज 27 रन दूर रह गए। एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड इंग्लैंड के ग्राहम गूच के नाम है। जिन्होंने 1990 में भारत के खिलाफ ही 456 रन बनाए थे। शुभमन टेस्ट में 400 प्लस रन बनाने वाले दुनिया के 5वें ही प्लेयर बने।