IND vs ENG 2nd Test : भारत की इंग्लैंड में सबसे बड़ी जीत, इंग्लैंड को 336 रनों से धोया, आकाश को 10 विकेट

582
IND Vs ENG 2nd Test Day 5, Team India beat England, Equal Series 1-1, Shubman Gill, Latest Sports Update
Advertisement

बर्मिंघम। IND vs ENG 2nd Test : टीम इंडिया ने बर्मिंघम का किला फतह कर लिया है। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट टीम इंडिया ने 336 रनों से जीता। चौथी पारी में 608 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम महज 68.1 ओवर्स में 271 रनों पर ही सिमट गई। इंग्लैंड के सर्वाधिक 88 रनों की पारी जेमी स्मिथ ने खेली। भारत के लिए आकाश दीप ने दूसरी पारी में 6 विकेट झटके। आकाश ने इस टेस्ट में कुल 10 विकेट हासिल किए हैं।

आकाश दीप को 6 विकेट, टेस्ट में बनाए कुल 10 शिकार

भारत के युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप ने दूसरे IND vs ENG टेस्ट में कहर बरपा दिया। इंग्लैंड की पहली पारी में 4 विकेट झटकने वाले आकाश दीप ने दूसरी पारी में 6 विकेट अपने नाम किए। इस तरह टेस्ट में कुल 10 विकेट आकाश ने हासिल किए। दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में आकाश ने जैमी स्मिथ (88 रन), ओली पोप (24 रन), हैरी ब्रुक (23 रन), बेन डकेट और जो रूट के विकेट झटके।

भारत के नाम रहा पहला सेशन

IND vs ENG 2nd Test मैच के आखिरी दिन का पहला सेशन भारत के नाम रहा। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम 3 विकेट खोकर 72 रन बना चुकी थी। पांचवे दिन के पहले सत्र में 24.3 ओवर के खेल में इंग्लैंड की टीम ने 81 रन बनाने में 3 अहम विकेट गंवा दिए। इस दौरान कप्तान बेन स्टोक्स 33 रन, ओली पोप 24 रन और हैरी ब्रुक 23 रन बनाकर आउट हुए। भारत से वॉशिंगटन सुंदर और आकाश दीप ने विकेट लिए। इन तीन झटकों के कारण इंग्लैंड की टीम पूरी तरह लड़खड़ाती दिखाई दी।

बारिश के कारण 10 ओवर घटाए

पांचवे दिन इंग्लैंड को 90 ओवर में जीत के लिए 536 रन बनाने थे। लेकिन पांचवे दिन के खेल पर बारिश ने खलल डाला। इंडियन फैंस को बारिश से बड़ी निराशा हुई क्योंकि फैंस चाहते थे कि IND vs ENG मैच पूरा हो और भारत जीत दर्ज करे। हालांकि कुछ देर बाद ही बारिश बंद हो गई। कुलमिलाकर बारिश के कारण दिन का खेल डेढ़ घंटे देरी से शुरू हुआ। इस कारण 10 ओवर कम किए गए। आज 80 ओवर का खेल होगा।

RCA एड-हॉक कमेटी के बड़े फैसले, पूर्व संयोजक जयदीप बिहाणी के कार्यकाल के फैसले रद्द

चौथे दिन भारत ने इंग्लैंड को 608 रन का टारगेट दिया

IND vs ENG टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम ने इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रन का टारगेट दिया। टीम ने दूसरी पारी 427/6 पर घोषित की। दिन का खेल समाप्त होने पर इंग्लैंड ने 72 रन बनाने में 3 विकेट गंवा दिए। ओली पोप 24 और हैरी ब्रूक 15 रन पर नाबाद लौटे। आकाश दीप ने जो रूट (6 रन) और बेन डकेट (25 रन) को बोल्ड किया।

Share this…