IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड को दिया 608 रनों का लक्ष्य, दूसरी पारी 427/6 पर घोषित, शुभमन गिल का शतकीय धमाल

646
IND vs ENG 2nd test day 4, another century for indian captain shubhman gill, latest sports update
Advertisement

बर्मिंघम। IND vs ENG: कप्तान शुभमन गिल के शतक और केएल राहुल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा के अर्धशतकों की मदद से भारत ने दूसरी पारी छह विकेट पर 427 रन बनाकर घोषित कर दी है। भारत ने इस तरह 607 रनों की बढ़त हासिल की और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 608 रनों का लक्ष्य रखा। 

कप्तान शुभमन गिल ने दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में भी एक और शतक जमाकर कमाल कर दिया। गिल ने अपना शतक 128 गेंदों में पूरा किया। गिल 162 गेंदों पर 13 चौकों और आठ छक्कों की मदद से 161 रन बनाकर आउट हुए। इस सीरीज में शुभमन गिल शानदार फॉर्म में नजर आ रहे है। पहली पारी में भी गिल दोहरा शतक जमाकर कई रिकॉर्ड ध्वस्त किए थे। दूसरे टेस्ट के चौथे दिन लंच के बाद ऋषभ पंत अर्धशतक लगाकर पवेलियन लौट गए हैं। पंत और गिल के बीच अच्छी साझेदारी चल रही थी, लेकिन शोएब बशीर ने इस साझेदारी को तोड़ा। पंत 58 गेंदों पर आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 65 रन बनाकर आउट हुए। भारत की बढ़त अब 483 रनों के पार पहुंच गई है। खबर लिखे जाने तक गिल के साथ रविंद्र जडेजा क्रीज पर डटे हुए थे।

आज केएल राहुल ने भी जमाया अर्धशतक

इधर, भारत ने आज IND vs ENG दूसरे स्टेट के चौथे दिन पहले सत्र में करुण नायर और केएल राहुल के रूप में दो विकेट गंवा दिए है। आज भारत को करुण नायर के रूप में दूसरा झटका लगा। ब्रायडन कार्स की गेंद पर करुण नायर विकेट के पीछे जैमी स्मिथ को कैच थमा बैठे हैं। करुण 46 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए। जोश टंग ने केएल राहुल को बोल्ड कर भारत को तीसरा झटका दिया है। राहुल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन 84 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 55 रन बनाकर आउट हो गए। केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में 78 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया।

करुण नायर लगातार कर रहे है निराश

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ चुके करुण नायर को जब भारतीय टेस्ट टीम से ड्रॉप किया गया था, उसके बाद उनको लेकर फैंस ने कई मौकों पर बीसीसीआई को ट्रोल किया। करुण नायर ने भी ट्वीट करते हुए डियर क्रिकेट से एक मौका मांगा था। अब जब IND vs ENG सीरीज में उन्हें मौका मिल रहा है, तो वह उसे भुना नहीं पा रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ अब तक खेले गए दो टेस्ट मैचों की 4 पारियों में वह सिर्फ 77 रन बना पाए हैं। इस दौरान उन्हें कुछ पारियों में अच्छी शुरुआत मिली है लेकिन उसे वो बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए हैं।

500 का टारगेट देने की होगी कोशिश

लीड्स में खेले गए IND vs ENG पहले टेस्ट में इंग्लैंड को 371 रनों के टारगेट को आसानी से चेज करता देखने के बाद शुभमन गिल एंड कंपनी नहीं चाहेगी कि वह 400 से कम का कोई भी टारगेट मेजबानों को दे। भारत की नजरें सबसे पहले ज्यादा से ज्यादा सेशन बल्लेबाजी करने पर होगी। अभी मैच में कुल 6 सेशन बाकी है। टीम इंडिया चाहेगी कि वह ढाई सेशन और बल्लेबाजी करे और चौथे दिन के आखिरी कुछ ओवरों में इंग्लैंड को बैटिंग के लिए उतारे। ऐसे में भारत की नजरें इंग्लैंड के सामने 500 के करीब टारगेट देने पर होगी। ऐसे में अगर आखिरी दिन इंग्लैंड यह टारगेट चेज करने जाता है तो उन्हें आसानी ना हो।

IND U19 vs ENG U19: आज सीरीज जीत के इरादे से उतरेगी ‘यंग टीम इंडिया’, वैभव सूर्यवंशी पर सभी निगाहें

हालांकि यहां चेज नहीं हुआ है 300 प्लस का टारगेट

बात एजबेस्टन के मैदान पर अभी तक चेज हुए हाईएस्ट स्कोर की करें तो वह 378 का रहा है जो इंग्लैंड ने ही भारत के खिलाफ 2022 में किया था। उस मैच को मेजबानों ने 7 विकेट के बड़े अंतर से जीता था। हालांकि इसके अलावा यहां एक भी बार 300 से अधिक रन का टारगेट चेज नहीं हुआ है। मगर भारत फिर भी कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगा और उनकी नजरें IND vs ENG दूसरे टेस्ट के चौथे दिन कम से कम 250 रन और जोडऩे पर होगी।

Share this…