IND vs ENG: कप्तान गिल ने नाबाद 168 रनों के साथ रचा कीर्तिमान, जडेजा शतक से चूके; लंच तक भारत 419/6

338
IND vs ENG 2nd test day 2 shubhman gill created history, latest sports update
Advertisement

लंदन। IND vs ENG दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत मजबूती से आगे बढ़ रहा है। कप्तान शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी के बूते भारत लंच काल तक 419 रनों का स्कोर बना चुका था। हालांकि आज पहले सत्र में भारत को छठां झटका रविंद्र जडेजा के रूप में लगा जो 89 रनों के स्कोर पर आउट हुए और शतक से चूक गए। जडेजा का विकेट जोश टंग ने झटका। इधर लंच के समय तक कप्तान शानदार बल्लेबाजी करते हुए 168 रनों के साथ क्रीज पर डटे हुए थे और वॉशिंगटन सुंदर उनका साथ दे रहे थे। मैच के दूसरे दिन की बात की जाए तो पहला सत्र शुभमन गिल के नाम रहा जिन्हानें रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी। गिल ने मैच के पहले दिन शतक लगाया था और अब उन्होंने इस लय को दूसरे दिन भी बरकरार रखते हुए 150 रन पूरे किए।

गिल ने खत्म किया 23 साल का इंतजार, किया कमाल

राहुल द्रविड़ ने 2002 में ओवल में खेले गए मैच में 217 रन की पारी खेली थी। उनके बाद से अब तक कोई भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड में इतने रन नहीं बना सका था। गिल ने 23 साल बाद अब यह उपलब्धि हासिल कर ली है और भारत को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर कर दिया है। IND vs ENG सीरीज में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल एक अलग ही रंग में नजर आ रहे हैं और उनके बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं। उन्होंने लगातार दूसरे टेस्ट मैच में शतक लगाया है और इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाई हैं। उनकी वजह से ही पहले दिन भारतीय टीम 400 रनों के स्कोर को पार कर पाई। गिल ने दूसरे दिन भी अच्छी बल्लेबाजी की और वह अभी कायसेंकायसंका रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

IND vs ENG: आज शुभमन गिल को चाहिए महज इतने रन, सचिन-विराट सब होंगे पीछे

शुभमन गिल ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड

शुभमन गिल ने IND vs ENG मैच के दूसरे दिन अपनी पारी में 150 रन पहले सत्र में ही बना लिए। अब वे दोहरे शतक की ओर अग्रसर है। इसी के साथ वह बर्मिंघम के मैदान पर सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा है। इससे पहले कोहली ने साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम के मैदान पर 149 रनों की पारी खेली थी। गिल अब बर्मिंघम के मैदान पर 150 रनों की टेस्ट पारी खेलने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। उनसे पहले ऐसा कोई भी भारतीय नहीं कर पाया था।

Share this…