IND vs ENG 2nd T20 : टीम इंडिया में एक बदलाव संभव, टर्निंग पिच, शमी के खेलने के चांस कम

0
174
IND vs ENG
Advertisement

चेन्नई। IND vs ENG 2nd T20 : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज दूसरा मुकाबला आज चेन्नई में खेला जाएगा। टीम इंडिया कोलकाता में खेला गया पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना चुकी है। ये पहला मौका होगा जबकि चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोनों टीमें। इंग्लैंड अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर चुकी है। जबकि टीम इंडिया की एकादश में एक परिवर्तन तय लग रहा है।

सामान्यतौर पर चेन्नई की पिच स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा सपोर्ट करती है। ऐसे में IND vs ENG दूसरे टी20 में भी भारत कोलकाता की तर्ज पर तीन स्पिनर के साथ खेलता हुआ दिखाई दे सकता है। मोहम्मद शमी के खेलने की उम्मीद काफी कम है। क्योंकि 3 स्पिनर खिलाने के बाद टीम सिर्फ एक स्पेशलिस्ट पेसर के साथ उतरेगी। यहां अर्शदीप सिंह का नाम तय है। 5वें गेंदबाज की भूमिका में बतौर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या होंगे। जो दूसरे पेसर के तौर पर गेंदबाजी करेंगे। वहीं जरूरत पड़ने पर नीतीश रेड्डी भी पेस ऑप्शन हैं। हालांकि मैच से पहले अभिषेक शर्मा को चोट लगी है। उनके खेलने की संभावना कम है। उनकी जगह ध्रुव जुरैल या वॉशिंगटन सुंदर को जगह मिल सकती है।

Ranji Trophy में जारी रहा रोहित, पंत, जायसवाल का फ्लॉप शो, रवींद्र जडेजा चमके

IND vs ENG टी-20 मुकाबले की डिटेल्स

तारीख: 25 जनवरी, 2025

वेन्यू: एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई

समय:

  • टॉस: शाम 6:30 बजे
  • मैच की शुरुआत: शाम 7:00 बजे

IND vs ENG 2nd T20 : अभिषेक शर्मा के खेलने पर सस्पेंस, अभ्यास के दौरान हुए थे चोटिल

IND vs ENG : टी-20 हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

  • दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 25 टी-20 मैच खेले गए।
    • भारत: 14 जीत
    • इंग्लैंड: 11 जीत
  • भारत में प्रदर्शन:
    • भारत और इंग्लैंड ने भारत में 12 मैच खेले हैं।
    • भारत: 7 जीत
    • इंग्लैंड: 5 जीत

IND vs ENG : इंग्लैंड का प्रदर्शन (भारत में)

  • इंग्लैंड ने भारत में टी-20 फॉर्मेट की आखिरी सीरीज 14 साल पहले 2011 में जीती थी।
  • इसके बाद भारत में तीन सीरीज खेली गईं:
    • दो भारत ने जीतीं।
    • एक ड्रॉ रही।

Virender Sehwag लेंगे तलाक, पत्नी को इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो, अफवाहों का सिलसिला तेज

एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई की पिच को स्पिनरों के अनुकूल माना जाता है, लेकिन टी-20 मुकाबलों में यह बल्लेबाजों को भी मदद करती है। यहाँ का मैदान मध्यम स्कोरिंग वाला है, जहाँ टॉस जीतने वाली टीमें अक्सर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती हैं।

Ranji Trophy : इस एक गेंदबाज के आगे ढेर हो गए Team India के सितारे

एमए चिदंबरम स्टेडियम में टी-20 इंटरनेशनल आंकड़े:

  • कुल मुकाबले: 2
    • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम: 1 जीत
    • दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम: 1 जीत
  • हाईएस्ट टीम स्कोर:
    • 182/4 (भारत बनाम वेस्टइंडीज, 2018)
  • भारत का प्रदर्शन:
    • 2012: भारत 1 रन से न्यूजीलैंड से हारा।
    • 2018: भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया।

Ranji Trophy में फेल टीम इंडिया के दिग्गज, ना रोहित चले-ना पंत, गिल और यशस्वी भी सस्ते में निपटे

पिच पर मुख्य बातें:

  • स्पिनर्स का दबदबा: यह पिच स्पिनर्स को अतिरिक्त टर्न और बाउंस देती है, जिससे उनकी भूमिका निर्णायक हो सकती है।
  • बल्लेबाजों के लिए मदद: सेट होने के बाद बल्लेबाज बड़े स्कोर बना सकते हैं। तेज आउटफील्ड और छोटी बाउंड्री से रन बनाना आसान हो सकता है।
  • पहले बल्लेबाजी का फायदा: चेन्नई में ज्यादातर टीमें पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती हैं, क्योंकि दूसरी पारी में स्पिन के खिलाफ बल्लेबाजी करना मुश्किल हो सकता है।

Suryakumar Yadav : कप्तानी का बल्लेबाजी पर असर, आंकड़े दे रहे हैं गवाही

ऐतिहासिक मुकाबले:

  1. 2012: भारत बनाम न्यूजीलैंड
    • स्कोर: न्यूजीलैंड: 167/5 | भारत: 166/4
    • परिणाम: न्यूजीलैंड ने 1 रन से जीत दर्ज की।
  2. 2018: भारत बनाम वेस्टइंडीज
    • स्कोर: वेस्टइंडीज: 181/3 | भारत: 182/4
    • परिणाम: भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की।