चेन्नई। IND vs ENG : तिलक वर्मा की शानदार 72* रनों की पारी के दम पर भारत ने IND vs ENG सीरीज के दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड को 2 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 166 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे टीम इंडिया ने 19.2 ओवर में 8 विकेट खोकर हांसिल कर लिया। टीम इंडिया के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने भी 26 रनों की पारी खेली। इनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज उल्लेखनीय प्रदर्शन नहीं कर सका। एक समय टीम इंडिया 146 रनों पर 8 विकेट खोकर संकट में थी। लेकिन आखिर में रवि बिश्नोई ने तिलक का अच्छा साथ दिया और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। रवि बिश्नोई ने 9 रन बनाए। तिलक ने 55 गेंद पर 72 रन की पारी खेली। दूसरा टी-20 जीतकर भारत ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। तीसरा मैच राजकोट में 28 जनवरी को खेला जाएगा।
Tilak Verma – TAKE. A. BOW. 🙇♀️ pic.twitter.com/nEXOI9AMhf
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 25, 2025
IND vs ENG : ऐसे गिरे भारत के विकेट
– मार्क वुड ने पारी के दूसरे ओवर में भारत को पहला झटका दिया। अभिषेक शर्मा 12 रन बनाकर आउट हो गए। भारत का स्कोर- 15/1
– जोफ्रा आर्चर ने पारी के तीसरे ओवर में संजू सैमसन को आउट कर भारत को दूसरा झटका दिया। सैमसन महज 5 रन बना सके। भारत का स्कोर- 19/2
– ब्राइडन कार्से ने कप्तान सूर्यकुमार यादव को आउट कर भारत को तीसरा झटका दिया। सूर्यकुमार 12 रन बनाकर आउट हुए। भारत का स्कोर- 58/3
– ब्राइडन कार्से ने पारी के 8वें ओवर में भारत को चौथा झटका दिया। कार्से ने ध्रुव जुरेल को 4 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। भारत का स्कोर- 66/4
– भारत को 5वां झटका हार्दिक पांड्या के रूप में लगा। वह सिर्फ सात रन बनाकर आउट हुए। उन्हें ओवरटन ने अपना शिकार बनाया। भारत का स्कोर- 78/5
– भारत ने 14वें ओवर में छठा विकेट गंवाया। ब्रायडन कार्स ने वॉशिंगटन सुंदर को बोल्ड किया। सुंदर ने 19 गेंद पर 26 रन बनाए। भारत का स्कोर- 116/6
– भारत को 15वें ओवर में 7वां झटका लगा। लिविंगस्टोन ने 2 रन के निजी स्कोर पर अक्षर पटेल को आउट किया। भारत का स्कोर 126/7
Innings Break!
Another fine bowling display from #TeamIndia 👏👏
England have set a 🎯 of 1⃣6⃣6⃣
Scorecard ▶️ https://t.co/6RwYIFWg7i#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/nGGmdVEU3s
— BCCI (@BCCI) January 25, 2025
IND vs ENG 2nd T20 : भारत को मिला 166 रनों का लक्ष्य
इंग्लैंड ने कप्तान जोस बटलर की शानदार पारी के दम पर भारत के सामने जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य रखा। IND vs ENG दूसरे टी20 में भारत ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को बल्लेबाजी का न्योता दिया, लेकिन पहले टेस्ट की तरह चेन्नई में भी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। हालांकि, बटलर ने एक बार फिर टीम को मुश्किल से उबारा और 30 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 45 रन बनाए। बटलर के अलावा ब्राइडन कार्से ने 17 गेंदों पर एक चौके और तीन छक्के की मदद से 31 रन की पारी खेली जिससे इंग्लैंड 20 ओवर में नौ विकेट पर 165 रन बनाने में सफल रहा।
IND vs ENG 2nd T20 : टीम इंडिया में एक बदलाव संभव, टर्निंग पिच, शमी के खेलने के चांस कम
बटलर पहले IND vs ENG टी20 की तरह चेन्नई में भी अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन अक्षर पटेल ने उन्हें आउट कर लगातार दूसरा अर्धशतक लगाने से रोका। इसके बाद कार्से ने भी कुछ तेज पारी खेली और फिर निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भी योगदान दिया जिससे इंग्लैंड की टीम लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक ने 13 रन, लियाम लिविंगस्टोन ने 13 और जैमी स्मिथ ने 22 रन बनाए। जोफ्रा आर्चर नौ गेंदों पर 12 रन और मार्क वुड तीन गेंदों पर पांच रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए, जबकि अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर और अभिषेक शर्मा को एक-एक विकेट मिला।
🚨 NEWS 🚨
Medical Updates: Nitish Kumar Reddy & Rinku Singh
Details 🔽 #TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBankhttps://t.co/hu3OdOG16J
— BCCI (@BCCI) January 25, 2025
रेड्डी और रिंकू चोटिल
मैच से पहले नीतीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह चोटिल हो गए। रेड्डी इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। जबकि रिंकू दूसरे और तीसरे टी-20 में नहीं खेलेंगे। BCCI ने शनिवार को बताया कि सिलेक्टर्स ने बैटर शिवम दुबे और बैटिंग ऑल राउंडर रमनदीप सिंह को चुना है। चेन्नई की स्पिन पिच को देखते हुए मोहम्मद शमी को आज के मैच में भी मौका नहीं मिला। वहीं रेड्डी और रिंकू की जगह जुरेल और सुंदर को शामिल किया गया।
Our Playing XI for #INDvENG
2️⃣ Changes in the side 👍
Updates ▶️ https://t.co/6RwYIFWg7i#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/9Hnhhd2JIH
— BCCI (@BCCI) January 25, 2025
IND vs ENG : दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उप कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल, हार्दिक पंड्या, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर और रवि बिश्नोई।
इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जोस बटलर (कप्तान), बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेट कीपर), हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, जैमी स्मिथ, जैमी ओवर्टन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड।