IND vs ENG 2nd T-20: भारत ने जीती सीरीज, दूसरे टी20 में इंग्लैंड को 49 रनों से हराया

0
167
IND vs ENG 2nd T20 Live updates india vs england birmingham latest updates virat kohli rishabh pant rohit sharma
Advertisement

एजबेस्टन। IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड को 3 टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में 49 रनों से करारी शिकस्त दी। इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाकर अपने पिछले रिकॉर्ड को बरकरार रखा है। भारत के 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 121 रनों पर ही सिमट गई।

भारत ने सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को 50 रनों से हराया था। इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक 35 रनों की पारी मोईन अली ने खेली। जबकि भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 3 और जसप्रीत बुमराह तथा युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट झटके।

बुमराह ने दिए इंग्लैंड को शुरूआती झटके

171 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरी इंग्लैंड की शुरूआत बेहद खराब रही। भुवनेश्वर कुमार ने इंग्लैंड को पहला झटका जेसन रॉय के रूप में दिया। उस समय तक इंग्लैंड का खाता भी नहीं खुला था। रॉय को स्लिप में रोहित शर्मा ने लपका। इसके बाद भुवनेश्वर ने अपने दूसरे और पारी के तीसरे ओवर में मेजबान टीम को दूसरा झटका जोस बटलर के रूप में दिया। बटलर को विकेटों के पीछे रिषभ पंत ने लपका। हालांकि इसका फैसला डीआरएस पर हुआ। अब इंग्लैंड के 19 रनों के स्कोर पर दो विकेट गिर चुके थे।

59 रनों पर पवेलियन लौटी इंग्लैंड की आधी टीम

19 रनों पर दो विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड को तीसरे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी की उम्मीद थी। लेकिन इन उम्मीदों को जसप्रीत बुमराह ने ध्वस्त कर दिया। बुमराह ने लियाम लिविंगस्टोन को 15 रनों पर बोल्ड कर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया। अब तक इंग्लैंड के खाते में 3 विकेट के नुकसान पर महज 27 रन ही जुड़े थे। 42 रनों के स्कोर पर युजवेंद्र चहल ने हैरी ब्रुक को आउट कर इंग्लैंड को 5वां झटका दिया। जबकि 10वें ओवर में 59 रनों के स्कोर पर ही इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी।

इंग्लैंड को 171 रनों का लक्ष्य

भारत ने निर्धारित 20 ओवर्स में 170 रनों का स्कोर खड़ा किया। भारत के लिए सर्वाधिक 46 रनों का स्कोर रवींद्र जडेजा ने खड़ा किया। जडेजा की आखिरी ओवर्स में खेली गई इस तेज तर्रार पारी के कारण ही भारत सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सका। इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन ने 4 विकेट ने विकेट लिए।

भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा और रिषभ पंत ने ओपनिंग की। पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 49 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन इस स्कोर पर रोहित के आउट होने के बाद विकेट का पतझड़ शुरू हो गया। क्रीज पर आए पूर्व कप्तान विराट कोहली सिर्फ एक रन बनाकर चलते बने। रिषभ पंत, हार्दिक पांड़या, सूर्यकुमार यादव और भी जल्दी-जल्दी आउट हो गए। टीम इंडिया के 5 विकेट महज रनों पर ही गिर चुके थे।

IND vs ENG: अच्छी शुरूआत के बाद लड़खड़ाई टीम इंडिया

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टीम इंडिया अच्छी शुरूआत के बाद लड़खड़ा गई। कप्तान रोहित शर्मा के साथ आज रिषभ पंत को ओपनिंग के लिए भेजा गया। दोनों ने 29 गेंदों पर 49 रनों की साझेदारी की। रोहित 31 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए पूर्व कप्तान विराट कोहली और पंत भी लगातार दो गेंदों पर आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं। खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए और सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, अगली ही गेंद पर धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे ऋषभ पंत भी 15 गेंद में 26 रन बनाकर चलते बने।

Commonwealth Games : गोल्ड मैडलिस्ट को IOA देगा 20 लाख रुपए, ईनामी राशि का ऐलान

दो गेंदों पर पवेलियन लौटे हार्दिक-सूर्यकुमार 

11वें ओवर में 89 के स्कोर पर टीम इंडिया को लगातार दो गेंदों पर दो झटके लगे। इस ओवर की तीसरी गेंद पर जॉर्डन ने सूर्यकुमार को सैम करन के हाथों कैच कराया। सूर्यकुमार 11 गेंदों पर 15 रन बना सके। अपनी पारी में उन्होंने दो चौके लगाए। वहीं, इसकी अगली गेंद पर जॉर्डन ने हार्दिक पांड्या को डेविड मलान के हाथों कैच कराया। पांड्या 15 गेंदों पर एक चौके की मदद से 12 रन बना सके।

ग्लीसन की घातक गेंदबाजी, कोहली-पंत आउट

भारत ने सातवें ओवर में लगातार दो गेंदों पर दो विकेट गंवा दिए। रिचर्ड ग्लीसन ने डेब्यू पर कहर बरपाया है। उन्होंने सातवें ओवर की पहली गेंद पर विराट कोहली को डेविड मलान के हाथों कैच आउट कराया। कोहली एकबार फिर फेल रहे। वह तीन गेंदों पर एक रन बना सके। इसके बाद अगली ही गेंद पर ग्लीसन ने पंत को विकेटकीपर बटलर के हाथों कैच कराया। पंत 15 गेंदों पर 26 रन बना सके। अपनी पारी में उन्होंने पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन भारत- रोहित शर्मा (कप्‍तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्‍वर कुमार, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह।

इंग्लैंड- जेसन रॉय, जोस बटलर (कप्तान), डेविड मलान, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, ​​​​हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, मैथ्यू पार्किंसन, डेविड विली और रिचर्ड ग्लीसन।

Wimbledon 2022: विंबलडन को आज मिलेगी नई महिला चैंपियन

विराट कोहली के लिए भी करो या मरो का मुकाबला 

यह मुकाबला (IND vs ENG 2nd T-20) टीम इंडिया के साथ ही पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए भी करो या मरो की स्थिति वाला है। करीब 5 महीने बाद विराट कोहली इस मैच से टी20 क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। विराट लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। पिछले कुछ महीने में उनकी बल्लेबाजी इस कदर खराब रही है कि बीसीसीआई भी अब उन्हें और वक्त देने के मूड में नहीं है। बीसीसीआई ने भी साफ कर दिया है कि अगर विराट इस सीरीज ((IND vs ENG T-20 Series) में भी रन नहीं बना पाते हैं तो टी20 टीम से उनकी विदाई तय है। इतना ही नहीं इसी साल होने वाले टी20 विश्व कप के संभावितों से भी उनका नाम आउट हो जाएगा।

Wimbledon 2022: जोकोविच लगातार दूसरी बार फाइनल में, महिला वर्ग में ओंस जेबुर भी फाइनल में

ऐसे में कोहली पर अपने प्रदर्शन में सुधार का भारी दबाव है। कोहली ने आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच फरवरी में खेला था। अक्टूबर-नवंबर में टी20 विश्व कप में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद से वह सिर्फ दो टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने इस दौरान सिर्फ आईपीएल 2022 में टी20 क्रिकेट खेला लेकिन उसमें भी उनके बल्ले से रन नहीं निकले।

IND vs ENG: इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

इंग्लैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में ईशान किशन का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर पाया था। ऐसे में विराट कोहली की वापसी से उनका प्लेइंग इलेवन से पत्ता कट सकता है। दीपक हुड्डा नंबर-3 पर धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। पहले मैच के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले अर्शदीप सिंह के स्थान पर जसप्रीत बुमराह को जगह मिलेगी। टीम इंडिया के तीन दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह अगर प्लेइंग-11 में शामिल होते हैं तो लगभग 8 महीने बाद ये तीनों एक साथ कोई टी-20 मुकाबला खेलते नजर आएंगे।

Malaysia Masters Badminton: सेमीफाइनल में पहुंचे एचएस प्रणय, पीवी सिंधु हारीं

IND vs ENG 2nd T-20: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:

इंग्लैंड: जेसन रॉय, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), डेविड मलान, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, हैरी ब्रूक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, मैट पार्किंसन, रीस टोप्ले, रिचर्ड ग्लीसन/टायमल मिल्स।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here