चेन्नई। IND vs ENG 2nd T20 मुकाबला आज चेन्नई के एम एम चिदंबरम स्टेडियम पर खेला जाना है। इस मुकाबले में भारत के ओपनर अभिषेक शर्मा खेलेंगे या नहीं, अभी तक ये तय नहीं हो पाया है। दरअसल, अभिषेक शुक्रवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। उनका स्कैन भी करवाया गया है।
शुक्रवार को एम ए स्टेडियम में टीम इंडिया प्रैक्टिस के लिए पहुंची थी। प्री-मैच प्रैक्टिस के दौरान अभिषेक का बायां टखना मुड़ गया। वे फील्डिंग ड्रिल कर रहे थे। चोट लगने के बाद फिजियों आए और उन्हें मैदान से बाहर ले गए। उस दौरान अभिषेक काफी दर्द में थे। यही कारण है कि कयास लगने लगे कि दूसरा टी20 अभिषेक नहीं खेल सकेंगे। हालांकि इस बारे में अभी तक टीम की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं की गई है। अभिषेक पर भी कोई अपडेट नहीं दी गई है।
Virender Sehwag लेंगे तलाक, पत्नी को इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो, अफवाहों का सिलसिला तेज
पहले टी20 में मचाया था धमाल
24 साल के अभिषेक ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले IND vs ENG मुकाबले में 79 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी। उस पारी में अभिषेक ने 8 छक्के लगाए थे। भारतीय टीम ने वह मुकाबला 7 विकेट से जीता था। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को चेन्नई में खेला जाएगा।
अभिषेक की जांच फिजियो ने की।
भारतीय टीम ने चेन्नई में खेले जाने वाले दूसरे IND vs ENG टी-20 मैच से पहले 24 जनवरी को एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम के समय नेट प्रैक्टिस की। न्यूज एजेंसी के अनुसार अभिषेक शर्मा फील्डिंग की प्रैक्टिस में कैच पकड़ने के दौरान टखने में चोट आई है। चोटिल होने के बाद ग्राउंड पर ही टीम के फिजियोथेरेपिस्ट ने अभिषेक की जांच की। पवेलियन लौटते समय उन्हें थोड़ा लंगड़ाते हुए देखा गया। उन्होंने नेट्स पर भी बल्लेबाजी भी नहीं की। बाद में, 24 वर्षीय अभिषेक ने ड्रेसिंग रूम में फिजियो के साथ आधे घंटे से ज्यादा समय बिताया।
Ranji Trophy : इस एक गेंदबाज के आगे ढेर हो गए Team India के सितारे
IND vs ENG : सुंदर-जुरेल में से एक को मौका!
सीरीज में 1-0 से आगे चल रही भारतीय टीम के ओपनर अभिषेक कल शुरू हो रहे मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। ऐसा हुआ तो तिलक वर्मा विकेटकीपर संजू सैमसन के साथ ओपनिंग करने आ सकते हैं। अभिषेक की जगह टीम वाशिंगटन सुंदर या ध्रुव जुरेल को मौका दे सकती है।
IND vs ENG पहला टी20 भारत ने जीता
भारत ने पहले IND vs ENG टी-20 में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया था। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग की। टीम 132 रन ही बना सकी। भारत ने 12.5 ओवर में ही 3 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। भारत से अभिषेक शर्मा ने 34 बॉल पर 79 रन की पारी खेली। उन्होंने 8 छक्के भी लगाए। वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट लिए, वे प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे। अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल को 2-2 विकेट मिले।