नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वन-डे सीरीज में आज दूसरा मुकाबला होने जा रहा है। लंदन के ऐतिहासिक लॉर्डस् स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले कोे शाम से 3ः30 बजे प्रसारित किया जाएगा। पहले वन-डे मैच में England इंग्लैंड को जोरदार पटखनी देने के बाद Team India का जोश दोगुना हो गया है। भारत के पास 8 साल बाद इंग्लैंड में वन-डे सीरीज जीतने का मौका है। दोनो देशों के बीच अब-तक 104 वन-डे मैच खेले गए हैं। जिसमें टीम इंडिया ने 56 तथा इंग्लैंड ने 43 मैच जीते हैं। हालांकि इस मैच में भारतीय प्रशंसकों के लिए यह सस्पेंस बना हुआ है कि विराट कोहली इस मैच के दौरान वापसी करेंगे या नहीं।
ISSF Shooting World Cup: मेहुली और तुषार ने भारत को दिलाया दूसरा गोल्ड
Team India ने पहले मैच में मचाया था धमाल
इससे पहले हुए वन-डे मैच में Team India ने England को अब-तक की सबसे बुरी हार हराई थी। जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय तेज गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों का जुलूस निकाल दिया। इंग्लैंड की पूरी टीम महज 110 रनों पर ऑलआउट हो गई। बुमराह ने 6 और शमी ने 3 विकेट झटके। जवाब में टीम इंडिया ने 111 रनों का लक्ष्य बिना कोई विकेट खोए हांसिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रनों की नाबाद धमाकेदार पारी खेली।
ICC Ranking: टेस्ट और वन-डे में टॉप-3 में Team India, टी-20 में नंबर-1
विराट की वापसी अभी तय नहीं
पिछले मैच में विराट कोहली की अनुपस्थिति के बावजूद भारत ने शानदार तरीके से एकतरफा जीत हासिल की थी। विराट के प्रशंसको को यह बात पसंद नहीं आई होगी कि कोहली इस मैच में नहीं खेल सके। लेकिन, सच्चाई तो यह है कि दूसरे मैच में भी विराट की वापसी को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में होने वाले आज के मुकाबले में Team India के पास अपर ऑर्डर में रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली/श्रेयस अय्यर और सुर्यकुमार यादव खेल सकते हैं। मिडिल ऑर्डर में टीम के साथ ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर जैसे ऑलराउंडर जुड़ सकते हैं। गेंदबाजी में टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शामी और युजवेंद्र चहल का खेलना लगभग तय है।
Team India की संभावित प्लेइंग-11ः रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, सुर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शामी, युजवेंद्र चहल
ICC Rankings: बुमराह बने नंबर 1 ODI गेंदबाज, T20 में सूर्यकुमार की टॉप 5 में एंट्री
सीरीज बचाने उतरेगी England
जोस बटलर की कप्तानी में खतरनाक नजर आ रही England की टीम पिछले मैच में मानो ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। जोस के पास इस समय अपनी कप्तानी के अनुभव से सीरीज को बचाने का आखिरी मौका है। पिछले मुकाबले में स्टार खिलाड़ियों के फ्लॉप होने के बाद टीम को बुरा सदमा लगा है। जिससे वह इस मैच में जीत के साथ उबरना चाहेगी। टीम के अपर ऑर्डर में इस बार जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट और लियाम लिविंगस्टोन हो सकते हैं। मिडिल ऑर्डर में टीम के पास कप्तान जोस बटलर, बेन स्टोक्स और मोइन अली जैसे बड़े ऑलराउंडर्स का विकल्प मौजूद है। वहीं, गेंदबाजी में डेविड विली, ब्रायडन कारसे, मैट पार्किंसन और रीस टॉपली टीम में शामिल हो सकते हैं।
England की संभावित प्लेइंग-11ः जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, लियाम लिविंगस्टोन, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, मोइन अली, डेविड विली, ब्रायडन कारसे, मैट पार्किंसन, रीस टॉपली।