नई दिल्ली। Team India और England के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वन-डे सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 100 रन से शिकस्त दी। लंदन के लॉर्डस् स्टेडियम में खेला गया यह मुकाबला पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम रहा। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 247 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम 38.5 ओवर में 146 रन पर ही ऑलआउट हो गई। इसी जीत के साथ अब England ने सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ला दिया है।
भारतीय गेंदबाजों के आगे फिर से फेल अंग्रेज
टॉस हारकर पहले बल्लबाजी करने उतरी England की टीम को भारतीय गेंदबाजों ने लगातार दूसरे मैच में भी परेशान किया। टीम की ओपनिंग जोड़ी इस बार सही लय में खेलती नजर आ रही थी। ओपनर जेसन रॉय 23 और जॉनी बेयरस्टो 38 ने इस बार पारी की शुरुआत सही ढंग से की। लेकिन, दोनों ने तेजी से रन बनाने के चक्कर में अपने विकेट गंवाए। सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद जो रूट, बेन स्टोक्स और कप्तान जोस बटलर भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके और सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए।
ISSF Shooting World Cup: भारत को मिला 10 मीटर एयर राइफल में दूसरा गोल्ड, महिला शूटर्स ने रजत दिलाया
लियाम लिविंगस्टन (33) ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वो भी बड़ी पारी नहीं खेल सके। सातवें और आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मोईन अली और डेविड विली ने मिलकर पारी को संभाला और अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया। दोनों ने मिलकर 78 गेंदों में 62 रन की साझेदारी की थी। मोईन ने 64 गेंदों में 41 रन तथा विलि ने 49 गेंदों में 41 रन बनाए। Team India की ओर से युजवेंद्र चहल ने 10 ओवर में 47 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। वहीं, बुमराह और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट हांसिल किए।
Boxing: लाइव मैच में बड़ा हादसा, खिलाड़ी के पंच पर घायल बॉक्सर की मौत
भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो
248 रनों के साधारण से लक्ष्य का पीछा करने उतरी Team India की शुरूआत ही अच्छी नहीं रही। महज 31 रनों पर टीम इंडिया ने 4 विकेट खो दिए थे। कप्तान रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली और ऋषभ पंत सस्ते में ही निपट गए। इसके बाद पारी को संभालने आए सुर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने 42 रन की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन सूर्यकुमार यादव स्क्वायर कट खेलने के चक्कर में बोल्ड हो गए और साझेदारी टूट गई।
Singapore Open 2022: सिंधु, साइना और प्रणय क्वार्टर फाइनल में, मंजूनाथ हारे
इसके बाद हार्दिक ने जडेजा के साथ मिलकर साझेदारी जमानी चाही। लेकिन, बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में वो भी बाउन्ड्री लाइन पर कैच आउट हो गए। हार्दिक और जडेजा दोनों ने 44 गेंदों में 29-29 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से रीस टॉपले ने घातक गेंदबाजी कराते हुए 9.5 ओवर में 24 रन देकर सर्वाधिक 6 विकेट चटकाए। उन्हे इस शानदार प्रदर्शन के मेन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, डेविड विलि, ब्रायडन कार्स, मोईन अली और लियाम लिविंगस्टन ने 1-1 विकेट लिए।