कटक। IND vs ENG : भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ IND vs ENG वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने 3 मैचों की इस सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त भी बना ली है। इस मुकाबले में भारत की जीत के हीरो रहे कप्तान रोहित शर्मा। रोहित ने मैच में 119 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 304 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। जवाब में टीम इंडिया ने 305 रनों का लक्ष्य 44.3 ओवर्स में ही हांसिल कर लिया। भारत के लिए शुभमन गिल ने 60, श्रेयस ने 44 और अक्षर पटेल ने 41 रनों की पारी खेली।
ODI CENTURY number 3⃣2⃣ in 📸📸
Describe Captain Rohit Sharma’s Cuttack 💯 in one word ✍️
Follow The Match ▶️ https://t.co/NReW1eEQtF#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank | @ImRo45 pic.twitter.com/5mu59OBCTu
— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
रोहित ने लगाया 32वां शतक
भारत की इस जीत के हीरो रहे कप्तान रोहित शर्मा। IND vs ENG वनडे सीरीज के इस दूसरे मुकाबले में रोहित ने 90 गेंदों पर 119 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में 12 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए 70 रन की पार्टनरशिप की। जबकि शुभमन गिल के साथ पहले विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी की। यह रोहित के वनडे करियर का 32वां शतक रहा। इस शतक के साथ ही रोहित ने फॉर्म वापसी के संकेत भी दे दिए। चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले इस शतक से रोहित का आत्मविश्वास भी बढ़ा है।
What a way to get to the HUNDRED! 🤩
A treat for the fans in Cuttack to witness Captain Rohit Sharma at his best 👌👌
Follow The Match ▶️ https://t.co/NReW1eEQtF#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank | @ImRo45 pic.twitter.com/oQIlX7fY1T
— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
रोहित-शुभमन ने सेंचुरी पार्टनरशिप की
टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरूआत दी। दोनों ने मिलकर भारत के लिए शतकीय साझेदारी की। दोनों ने 16.4 ओवर में 136 रन जोड़े। शुभमन गिल ने 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर मार्क वुड के खिलाफ चौका लगाया। इसी के साथ उन्होंने रोहित शर्मा के साथ 100 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। दोनों के बीच वनडे में यह 7वीं सेंचुरी पार्टनरशिप रही। भारत के लिए सबसे ज्यादा सेंचुरी ओपनिंग पार्टनरशिप में दोनों चौथे नंबर पर हैं। इस साझेदारी को जेमी ओवर्टन ने तोड़ा। उन्होंने शुभमन गिल को 60 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड किया।
Innings Break!
3⃣ wickets for Ravindra Jadeja
1⃣ wicket each for Varun Chakaravarthy, Harshit Rana, Hardik Pandya & Mohd. ShamiTarget 🎯 for #TeamIndia – 305
Updates ▶️ https://t.co/NReW1eEQtF#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/yayZtV7Whn
— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
IND vs ENG : इंग्लैंड ने बनाए 304 रन
बेन डकेट और जो रूट के अर्धशतकों की मदद से दूसरे IND vs ENG वनडे में इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 305 रनों का लक्ष्य दिया। इंग्लैंड ने 49.5 ओवर में 304 रन बनाए। भारत के लिए अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी और फिल सॉल्ट तथा डकेत ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। डकेत ने 65 रन बनाए, जबकि पिछले कुछ समय से वनडे में फॉर्म के लिए जूझ रहे जो रूट ने 69 रनों की पारी खेली।
IND vs ENG : दूसरा वनडे आज, कोहली की वापसी संभव, टीम इंडिया का कटक में बेहतरीन रिकॉर्ड
रूट और डकेट के अलावा लियाम लिविंगस्टोन ने 32 गेंदों पर 41 रन बनाए जिससे टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रही। दूसरे IND vs ENG वनडे की शुरुआत में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को काफी परेशान किया, लेकिन अंत में उसके विकेट गिरते रहे जिससे भारत रन गति में लगाम लगाने में सफल रहा। हालांकि, इसके बावजूद इंग्लैंड की टीम 300 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रही। इंग्लैंड के लिए सॉल्ट ने 26 रन, हैरी ब्रूक ने 31 रन, कप्तान जोस बटलर ने 34, आदिल राशिद ने 14, जैमी ओवरटन ने छह और गस एटकिंसन ने तीन रन बनाए। भारत के लिए जडेजा के अलावा मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, हार्दिक पांड्या और डेब्यू करने वाले वरुण चक्रवर्ती को एक-एक विकेट मिले।