लंदन। IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज कल से शुरू होने जा रही है। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड पर फतह करने को तैयार है लेकिन आंकड़े उसके पक्ष में नहीं हैं। IND vs ENG सीरीज का पहला टेस्ट कल यानि 20 जून से हेडिंग्ले के लीड्स स्टेडियम में भारतीय टाइमिंग के अनुसार दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा। इस सीरीज में टीम इंडिया पर 18 साल का रिकॉर्ड बदलने का दबाव होगा।
टीम इंडिया 25 साल के युवा कप्तान शुभमन गिल की लीडरशिप में उतरेगी। वहीं इंग्लैंड की कमान 34 साल के अनुभवी ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के हाथो में है। रोचक तथ्य ये है कि टीम इंडिया ने अपना इंटरनेशनल टेस्ट मैचों का सफर 1932 में इंग्लैंड के लॉर्ड्स स्टेडियम से ही शुरू किया था लेकिन बीते 94 साल में 3 ही टेस्ट सीरीज जीत सकी है।
क्या कहती है रिकॉर्ड बुक
अगर रिकॉर्ड बुक की बात करें तो टीम इंडिया का प्रदर्शन इंग्लैंड में खराब रहा है। 1932 से 2025 तक 94 साल में टीम इंडिया ने इंग्लैंड में 19 IND vs ENG टेस्ट सीरीज खेलीं। भारत ने 3 जीतीं, जबकि 2 ड्रॉ खेलीं। वहीं 14 में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। इंग्लिश कंडीशंस में इंग्लैंड के खिलाफ भारत महज 13 फीसदी टेस्ट जीत सका है। जो कि दूसरे देशों की तुलना में काफी खराब आंकड़ा है।
SCO vs NED: माइकल लेविट की तूफानी पारी, नीदरलैंड ने स्कॉटलैंड को 17 रन से हराया
18 साल से नहीं जीती टीम इंडिया ने कोई सीरीज
भारत ने इंग्लैंड में 1932 से टेस्ट सीरीज खेलनी शुरू की लेकिन सीरीज जीतने में ही 39 साल लग गए। 1971 में टीम इंडिया ने अजीत वाडेकर की कप्तानी में 3 टेस्ट की IND vs ENG सीरीज के शुरुआती 2 मैच ड्रॉ कराए, वहीं आखिरी मुकाबले को जीतकर सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली। लेकिन अगर आखिरी सीरीज की बात करें तो भारत ने 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में इंग्लैंड में सीरीज जीती थी। 2007 के बाद से भारत इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीता है।
बीते 18 सालों में भारत ने इंग्लैंड में सिर्फ 4 टेस्ट जीते हैं। अगर इंग्लैंड में भारत को सबसे ज्यादा टेस्ट जिताने वाले कप्तानों में विराट कोहली 3 जीत के साथ टॉप पर हैं। उनके बाद कपिल देव ने 2 मुकाबले जिताए। वहीं 4 अलग-अलग कप्तानों के नाम 1-1 जीत रहीं। भारत ने इंग्लैंड में 9 ही मैच जीते, लेकिन टीम ने यहां 22 टेस्ट ड्रॉ भी कराए हैं।