IND vs ENG 1st Test : यशस्वी ने ठोका धमाकेदार शतक, शुभमन की फिफ्टी, भारत मजबूत स्थिति में, स्कोर-2/209

1280
IND vs ENG 1st Test Live Score, Yashasvi jaiswal, team India Solid start, Latest Sports Update
Advertisement

नई दिल्ली। IND vs ENG : सीरीज के पहले मैच के पहले दिन यशस्वी जायसवाल के शानदार नाबाद शतक और शुभमन गिल के अर्धशतक के दम पर टीम इंडिया मजबूत स्थिति में पहुंचती दिखाई दे रही है। अंतिम समाचार लिखे जाने तक टीम इंडिया 2 विकेट के नुकसान पर 209 रन बना चुकी थी। जायसवाल 100* और कप्तान शुभमन गिल 57* रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।

यशस्वी और गिल के बीच 117* रनों की साझेदारी हो चुकी है। लंच के बाद पहले यशस्वी ने अपने 50 रन पूरे किए और कुछ समय बाद शुभमन गिल ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।

लंच तक भारत को दो झटके, सुदर्शन का नहीं खुला खाता

लीड्स के हेडिंग्ले में खेले जा रहे तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के पहले मैच में अच्छी शुरूआत के बाद भारतीय टीम को दो झटके लगे। IND vs ENG 1st Test मैच से टेस्ट करियर का डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन अपना खाता भी नहीं खोल पाए। लंच तक टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 92 रन बना लिए थे।

IND vs ENG सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारत के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने संभलकर बल्लेबाजी की। दोनों ने मिलकर इंग्लिश गेंदबाजों के खिलाफ मनचाहे शॉट खेले और रन बटोरे। दोनों ने पहले विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की। लग रहा था कि टीम इंडिया लंच तक का समय बिना विकेट खोए निकाल लेगी। लेकिन लंच से ठीक पहले एक के बाद एक दो झटकों से टीम इंडिया पटरी से उतरी दिखाई दी।

IND vs ENG: सचिन तेंदुलकर ने बता दिया सीरीज का नतीजा, 3-1 से जीतेगा भारत!

पहले 91 रनो के स्कोर पर केएल राहुल (42 रन) को ब्रायडन कार्स ने पवेलियन भेजा। इसके बाद करियर का पहला मैच खेलने क्रीज पर आए साई सुदर्शन को बेन स्टोक्स ने चलता किया। सुदर्शन अपना खाता भी नहीं खोल पाए। लंच तक भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 92 रन था। क्रीज पर यशस्वी जायसवाल 42 रन बनाकर नाबाद हैं।

IND vs ENG : दोनों टीमों का प्लेइंग-11

इंग्लैंड : बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉले, बेन डकेट, ओली पॉप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर।

भारत : शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।

Share this…