विकेट को तरसे भारतीय गेंदबाज, लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 117/0

638
IND vs ENG 1st test day 5, no wickets for indian bowlers, england going strong. latest sports update
Advertisement

लीड्स। IND vs ENG: इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन पहले सत्र में भारत को कोई सफलता हासिल नहीं करने दी। 371 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जैक क्रावले और बेन डकेट ने इंग्लैंड को शानदार शुरुआत दिलाई है और पहले सत्र में भारतीय गेंदबाजों को कोई विकेट हासिल नहीं करने दिया है। लंच ब्रेक तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 117 रन बनाए हैं। उसे अभी जीत हासिल करने के लिए 254 रन और बनाने होंगे। बेन डकेट और क्रावले क्रीज पर डटे हुए है। लंच समय तक डकेट 64 और क्राउली 42 रन बना चुके थे।

अन्य गेंदबाजों को देना होगा जसप्रीत बुमराह का साथ

खेल के पांचवें दिन भारत के सबसे बड़े की प्लेयर जसप्रीत बुमराह होंगे जिन्होंने पहली पारी में 5 विकेट लिए थे, लेकिन दूसरे छोर से अन्य गेंदबाजों को बुमराह का साथ देना होगा और स्तरीय गेंदबाजी करनी होगी। IND vs ENG मैच के आखिरी दिन भारत के पास सीमित मौके होंगे और गलती के सुधार की गुंजाइश के लिए वक्त नहीं होगा। पहली पारी में प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट लिए, लेकिन उन्होंने 6 से ज्यादा की रन रेट से रन लुटाए तो वहीं सिराज ने भी 2 विकेट लिए, लेकिन दोनों ने 100 रन से ज्यादा दिए। अब इन दोनों को कंट्रोल के साथ गेंदबाजी करते हुए विकेट निकालने की कोशिश करनी होगी साथ ही रन भी बचाना होगा।

IND vs ENG : पंत का दूसरी पारी में भी शतक, इंग्लैंड में रचा इतिहास, केएल की भी सेंचुरी, भारत की बढ़त 270 के पार

पांचवें दिन आसान नहीं होगी बल्लेबाजी

वैसे लीड्स की पिच की बात करें तो ये पिच काफी टूट चुकी है और उस पर काफी पैच भी हैं। यानी IND vs ENG टेस्ट के पांचवें दिन स्पिनर को भी फायदा मिलने की संभावना है। ऐसे में जडेजा कुछ कमाल कर सकते हैं। बहरहाल, इस बार लक्ष्य 371 रन का है। लीड्स के मैदान के 126 सालों का इतिहास देखें तो वहां पर अब तक सिर्फ 2 बार ही 350 प्लस टारगेट चेज हुआ है। ऐसा पहली बार 1948 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ ही किया था, जब उसने 404 रन बना दिए थे। और फिर 2019 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 359 रन चेज किए थे। तो क्या इंग्लैंड एक और बार लीड्स के रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा पाएगा?

Share this…