लीड्स। IND vs ENG: इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन पहले सत्र में भारत को कोई सफलता हासिल नहीं करने दी। 371 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जैक क्रावले और बेन डकेट ने इंग्लैंड को शानदार शुरुआत दिलाई है और पहले सत्र में भारतीय गेंदबाजों को कोई विकेट हासिल नहीं करने दिया है। लंच ब्रेक तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 117 रन बनाए हैं। उसे अभी जीत हासिल करने के लिए 254 रन और बनाने होंगे। बेन डकेट और क्रावले क्रीज पर डटे हुए है। लंच समय तक डकेट 64 और क्राउली 42 रन बना चुके थे।
Lunch on Day 5 in Headingley
England 117/0 in the 4th innings, need 254 more runs
Scorecard ▶️ https://t.co/CuzAEnBkyu#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/w42IEN59CU
— BCCI (@BCCI) June 24, 2025
अन्य गेंदबाजों को देना होगा जसप्रीत बुमराह का साथ
खेल के पांचवें दिन भारत के सबसे बड़े की प्लेयर जसप्रीत बुमराह होंगे जिन्होंने पहली पारी में 5 विकेट लिए थे, लेकिन दूसरे छोर से अन्य गेंदबाजों को बुमराह का साथ देना होगा और स्तरीय गेंदबाजी करनी होगी। IND vs ENG मैच के आखिरी दिन भारत के पास सीमित मौके होंगे और गलती के सुधार की गुंजाइश के लिए वक्त नहीं होगा। पहली पारी में प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट लिए, लेकिन उन्होंने 6 से ज्यादा की रन रेट से रन लुटाए तो वहीं सिराज ने भी 2 विकेट लिए, लेकिन दोनों ने 100 रन से ज्यादा दिए। अब इन दोनों को कंट्रोल के साथ गेंदबाजी करते हुए विकेट निकालने की कोशिश करनी होगी साथ ही रन भी बचाना होगा।
पांचवें दिन आसान नहीं होगी बल्लेबाजी
वैसे लीड्स की पिच की बात करें तो ये पिच काफी टूट चुकी है और उस पर काफी पैच भी हैं। यानी IND vs ENG टेस्ट के पांचवें दिन स्पिनर को भी फायदा मिलने की संभावना है। ऐसे में जडेजा कुछ कमाल कर सकते हैं। बहरहाल, इस बार लक्ष्य 371 रन का है। लीड्स के मैदान के 126 सालों का इतिहास देखें तो वहां पर अब तक सिर्फ 2 बार ही 350 प्लस टारगेट चेज हुआ है। ऐसा पहली बार 1948 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ ही किया था, जब उसने 404 रन बना दिए थे। और फिर 2019 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 359 रन चेज किए थे। तो क्या इंग्लैंड एक और बार लीड्स के रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा पाएगा?