लीड्स। IND vs ENG पहला टेस्ट रोमाचंक मोड़ पर पहुंच गया है। आज चौथे दिन का खेल खेला जाएगा और दोनों टीमों के लिए यह काफी इहम दिन साबित होने वाला है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए थे। केएल राहुल 47 और कप्तान शुभमन गिल 6 रन पर नाबाद हैं। भारत की कुल बढ़त 96 रनों की हो गई है। ऐसे में आज इस जोड़ी को मैदान पर टिककर खेलने की जरूरत होगी। भारत की दूसरी पारी की शुरूआत अच्छी नहीं रही। यशस्वी जायसवाल दूसरी पारी में बड़ा स्कोर नहीं बना सके। वह सिर्फ 4 रन बनाकर ब्रायडन कार्स की गेंद पर विकेटकीपर जेमी स्मिथ को कैच दे बैठे। साई सुदर्शन भी 30 रन बनाकर आउट हुए।
An intense Day 3 duel leaves the series opener finely balanced in Leeds 💥#ENGvIND pic.twitter.com/RRPcCVyw8K
— ICC (@ICC) June 22, 2025
केएल राहुल और गिल की जोड़ी को टिकना होगा
चौथे दिन भारतीय टीम जब बल्लेबाजी करने उतरेगी तो केएल राहुल और कप्तान गिल से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। टीम इंडिया पहली पारी के शतकवीर ऋषभ पंत और लंबे समय बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले करुण नायर से भी बड़े स्कोर की उम्मीद करेगी। दूसरी पारी में भी बेहतर बल्लेबाजी से भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड को चौथी पारी में दबाव में ला सकते हैं। IND vs ENG टेस्ट के चौथे दिन बारिश होने की संभावना बहुत कम है। ये भारतीय बल्लेबाजों के लिए बहुत अच्छी खबर है।
Neither side giving an inch as the first Test at Headingley remains evenly poised after Day 3 🏏#ENGvIND 📝: https://t.co/FXxW1HkGLm pic.twitter.com/ZYOjooIjpe
— ICC (@ICC) June 22, 2025
कम से कम 400 का लक्ष्य देना चाहेगा भारत
हेडिंग्ले की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल रहेगी, लेकिन भारत चाहेगी कि शुभमन गिल, केएल राहुल संभलकर खेलें, जोखिम लेने से बचे। क्योंकि पिछली पारी में देखा कि कैसे 41 रन के अंदर आखिरी 7 विकेट भारत ने गंवा दिए थे। भारत आज पूरे दिन बल्लेबाजी करना चाहेगी और लक्ष्य होगा कि 400 के आस पास का टारगेट इंग्लैंड को पांचवे दिन बनाने के लिए दिया जाए। चौथे दिन के पहले सेशन का खेल दोनों टीमों के लिए काफी अहम रहने वाला है। यदि राहुल और गिल में से कोई एक खिलाड़ी बड़ी पारी खेलने में कामयाब होता है तो टीम इंडिया का पलड़ा IND vs ENG इस मुकाबले में भारी हो सकता है।
IND vs ENG Day 3 Live : बुमराह के पंजे ने दिलाई भारत को बढ़त, इंग्लैंड की पारी 465 रनों पर सिमटी
आज मौसम की भी होगी अहम भूमिका
IND vs ENG पहले टेस्ट के चौथे दिन मौसम की भी भूमिका काफी अहम रहने वाली है। लीड्स टेस्ट मैच के चौथे दिन के मौसम को लेकर बात की जाए तो उसमें बारिश होने की काफी कम उम्मीद जताई गई है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार 23 जून को लीड्स में सिर्फ 20 फीसदी बारिश होने की उम्मीद है। ऐसे में इसका असर चौथे दिन के खेल में काफी कम ही पड़ते हुए देखने को मिलेगा। तापमान को लेकर बात की जाए तो अधिकतम 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है, जबकि 67 फीसदी तक बादलों का जमावड़ा देखने को मिल सकता है।