IND vs ENG: केएल राहुल ने ठोका शतक, पंत भी सेंचुरी के करीब, भारत का स्कोर 236/3

656
IND vs ENG 1st test day 4, india lead by 159 runs at lunch, kl rahul, rishabh pant, latest sports update
Advertisement

लंदन।IND vs ENG: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच की दूसरी पारी में शतक जड़ दिया है। राहुल ने 202 गेंदों पर शतक पूरा किया। उनके साथ पंत भी क्रीज पर मौजूद हैं जो 82 रन बनाकर खेल रहे हैं। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए अब तक 142 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है।

लंच तक भारत का स्कोर 153/3

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत का स्कोर लंच ब्रेक तक दूसरी पारी में तीन विकेट पर 153 रन हो गया था। भारत की ओर से केएल राहुल 72 रन और ऋषभ पंत 31 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। पंत और राहुल के बीच लंच तक चौथे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी हुई। भारत ने चौथे दिन के पहले सत्र में कप्तान शुभमन गिल का विकेट गंवाया जो आठ रन बनाकर ब्रायडन कार्स का शिकार बने। इसके बाद राहुल और पंत ने मोर्चा संभाला और लंच ब्रेक तक इंग्लैंड को अन्य सफलता हासिल नहीं करने दी।

 

जायसवाल और जडेजा पर सचिन का तंज

IND vs ENG पहले टेस्ट में बुमराह की गेंदबाजी में अकेले भारत ने 4 कैच टपकाए, जिनमें से तीन यशस्वी जायसवाल के और एक रवींद्र जडेजा का था। हैरी ब्रूक को कुल तीन बार जीवनदान मिला, 46 और 82 के निजी स्कोर पर उनके दो कैच छूटे और जब उनका खाता भी नहीं खुला था तो बुमराह ने उन्हें नो बॉल पर आउट किया था। हालांकि इसके बावजूद ब्रूक शतक नहीं लगा पाए और 99 के निजी स्कोर पर प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने। हालांकि जब तक उन्हें आउट किया गया तब तक वह भारत को काफी नुकसान पहुंचा चुके थे। सचिन तेंदुलकर ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ में लिखा, ‘बधाई हो बुमराह! एक नो-बॉल और 3 चूके मौके आपके और 9 विकेट के बीच में खड़े थे।’

बुमराह की गेंदबाजी ने बनाए कई रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह का यह टेस्ट करियर का 14वां और घर के बाहर 12वां पांच विकेट हॉल था। इसी के साथ बुमराह अब विदेशी सरजमीं पर भारत के लिए संयुक्त रूप से सबसे अधिक 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में लीजेंड कपिल देव की बराबरी की है। बुमराह ने इस 5 विकेट हॉल के साथ सेना देशों में 150 विकेट भी पूरे किए, वह ऐसा करने वाले पहले एशियाई गेंदबाज हैं। बता दें, IND vs ENG पहले टेस्ट का तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन बोर्ड पर लगाए दिए हैं।

SL vs BAN : श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम घोषित, 2 जुलाई को पहली भिड़ंत

आज मौसम की भी होगी अहम भूमिका

IND vs ENG पहले टेस्ट के चौथे दिन मौसम की भी भूमिका काफी अहम रहने वाली है। लीड्स टेस्ट मैच के चौथे दिन के मौसम को लेकर बात की जाए तो उसमें बारिश होने की काफी कम उम्मीद जताई गई है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार 23 जून को लीड्स में सिर्फ 20 फीसदी बारिश होने की उम्मीद है। ऐसे में इसका असर चौथे दिन के खेल में काफी कम ही पड़ते हुए देखने को मिलेगा। तापमान को लेकर बात की जाए तो अधिकतम 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है, जबकि 67 फीसदी तक बादलों का जमावड़ा देखने को मिल सकता है।

Share this…