IND vs ENG : Jasprit Bumrah ने तोड़ा वसीम अकरम का रिकॉर्ड, आज स्विंग पलटेगी खेल !

654
IND vs ENG 1st Test Day 3, Jasprit Bumrah breaks Wasim Akram record, Latest Sports update
Advertisement

नई दिल्ली। IND vs ENG सीरीज के पहले टेस्ट में भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह छाए हुए हैं। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट खोकर 209 रन बनाए हैं। ये तीनों विकेट बुमराह के खाते में गए हैं। ऐसे में साफ है कि बुमराह की गेंदों का जवाब इंग्लिश बल्लेबाज नहीं दे पा रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया को तीसरे दिन भी बुमराह से इसी तरह की करिश्माई गेंदबाजी की उम्मीद है। इसी बीच इन तीन विकेटों की मदद से बुमराह ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

IND vs ENG : तीसरे दिन पहले सत्र का खेल अहम, भारत को चाहिए विकेट, टीम को बुमराह से आस

सेना देशों के खिलाफ सर्वाधिक विकेट बुमराह के

सेना देशों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज अब जसप्रीत बुमराह हैं। पहले ये रिकॉर्ड वसीम अकरम के नाम था, जिसे शनिवार को बुमराह ने तोड़ दिया। सेना देशों में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया देश आते हैं। जसप्रीत बुमराह के सेना देशों में 60 पारियों में 148 विकेट हो गए हैं। वसीम अकरम लिस्ट में पहले से खिसककर दूसरे स्थान पर आ गए, उन्होंने सेना देशों में खेली 55 पारियों में 146 विकेट चटकाए हैं। 141 विकेट के साथ लिस्ट में अनिल कुंबले तीसरे और 130 विकेट के साथ इशांत शर्मा चौथे नंबर पर हैं।

Hockey : प्रो लीग में भारत का खराब प्रदर्शन जारी, अब बेल्जियम से मिली 6-3 से हार

जसप्रीत बुमराह के विकेट्स

साउथ अफ्रीका के खिलाफ- 38
इंग्लैंड के खिलाफ- 40
न्यूजीलैंड के खिलाफ- 6
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ- 64

Colvin Shield Semi Final: दूसरे दोहरे शतक के करीब सुमित गोदारा, कल तय होंगी दोनों फाइनलिस्ट टीमें

तीसरे दिन मौसम पलटेगा गेम!

आज तीसरे दिन IND vs ENG लीड्स टेस्ट में बूंदा बांदी हो सकती है, ये भारत के पक्ष में जा सकता है। क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो बल्लेबाजी मुश्किल हो जाएगी, सीम देखने को मिलेगा, गेंद स्विंग होगी। यही कारण था कि भारत ने अपने आखिरी 7 विकेट 41 रन के अंदर गंवा दिए थे।

Share this…