IND vs ENG : ऋषभ पंत का शतक, 471 रनों पर सिमटी टीम इंडिया, 41 रनों पर गंवाए आखिरी 7 विकेट

454
IND vs ENG 1st Test Day 2, team India all out 471 runs, lost last 7 wickets for 41 runs, Latest Sports Update
शतक लगाने के बाद ऋषभ पंत का अनोखा जश्न
Advertisement

लीड्स। IND vs ENG : लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया की पहली पारी 471 रनों पर सिमट गई। टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक ठोके। दूसरे दिन के खेल का प्रमुख आकर्षण ऋषभ पंत की पारी रही। पंत ने 134 रनों का योगदान दिया। लेकिन भारत का लोअर ऑर्डर पूरी तरह बिखर गया। यही कारण रहा कि टीम की पारी 500 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू पाई।

एक समय टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 430 रन था। ऐसा लग रहा था कि भारत आसानी ने 550+ का स्कोर बना लेगी। लेकिन यहीं से विकेट का पतझड़ शुरू हुआ और 7 विकेट महज 41 रन जोड़ कर ही गिर गए। टीम इंडिया के लिए पहली पारी में 3 बल्लेबाजों ने शतक ठोके तो 6 खिलाड़ी दहाई के स्कोर तक भी नहीं पहुंचे।

पंत ने ठोका 7वां टेस्ट शतक

IND vs ENG पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक और शतक उपकप्तान ऋषभ पंत के बल्ले से निकला। पंत ने आज दिन की शुरूआत 65 रनों के स्कोर पर की और उसके बाद शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा किया। दिन के पहले सत्र में ही पंत ने यह कारनामा कर दिखाया। पंत ने शोएब बशीर पर छक्का लगाकर शतक पूरा किया। यह पंत का सातवां टेस्ट शतक है और वह टेस्ट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है। पंत और शुभमन गिल की साझेदारी के दम पर भारत का स्कोर 400 रन के पार पहुंच गया है।

पहले गिल और जायसवाल और अब पंत का धमाल

IND vs ENG पहले टेस्ट में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को यशस्वी जायसवाल ने केएल राहुल (42) के साथ मिलकर सधी हुई शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद पहला टेस्ट खेल रहे साई सुदर्शन कुछ प्रभाव नहीं डाल पाए और बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। बड़े ही कम अंतराल में 2 विकेट विकेट गिरने के बावजूद यशस्वी जायसवाल का ध्यान भंग नहीं हुआ और वह क्रीज पर डटे रहे। कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी की। जब जायसवाल शतक के करीब पहुंचे तो उनके हाथ में लगी गेंद की वजह से दर्द होने लगा। इसके बावजूद वह डटे रहे और अपने टेस्ट करियर का 5वां शतक जड़ा।

IND vs ENG: पहले दिन दो शतक, दूसरे दिन भी होगा धमाल; स्कोर जाएगा 500 पार!

पहले दिन दो शतक का कारनामा

जायसवाल के शतक ने टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया था। इसके बाद गिल की नजरें पहले ही दिन मेजबानों पर शिकंजा कसने की थी। IND vs ENG सीरीज में कप्तान के रूप में अपना पहला टेस्ट खेल रहे शुभमन गिल ने भी इसके बाद अपना शतक पूरा किया और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। गिल इसी के साथ बतौर कप्तान पहले टेस्ट में शतक जडऩे वाले चौथे भारतीय बने। गिल-जायसवाल इसी के साथ इंग्लैंड की सरजमीं पर दौरे के पहले दिन शतक जडऩे वाली पहली भारतीय जोड़ी बन चुकी है। 93 सालों के इतिहास में यह पहली बार हुआ है। वहीं भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह तीसरी घटना है। इससे पहले 2001 में सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की जोड़ी ने साउथ अफ्रीका दौरे पर और 2017 में शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा की जोड़ी ने श्रीलंका दौरे के पहले दिन शतक जड़ा था।

Share this…