लंदन। IND vs ENG: लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में आज से भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार मैच दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा, टॉस 3 बजे होगा। शुभमन गिल की कप्तानी का युग आज से शुरू हो रहा है। आज साई सुदर्शन का टेस्ट डेब्यू लगभग कंफर्म है, 8 साल बाद करुण नायर भी वापसी को तैयार हैं। 3 तेज गेंदबाजों के साथ शार्दुल ठाकुर को एकादश में जगह मिलना तय माना जा रहा है। हालांकि आज सभी की निगाहें टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर टिकी हुई है।
With conditions in focus and combinations nearly settled, India skipper Shubman Gill gears up for a fresh World Test Championship cycle in England 👊#ENGvIND #WTC27https://t.co/nEcRCEH9h2
— ICC (@ICC) June 19, 2025
साई सुदर्शन की प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की
साई सुदर्शन को IND vs ENG पहले टेस्ट में प्लेइंग 11 में शामिल किया जाना तय माना जा रहा है। उनका आईपीएल 2025 शानदार रहा था, उन्होंने 15 पारियों में 759 रन बनाए थे। उन्होंने ऑरेंज कैप जीती थी। बेशक ये उनका पहला टेस्ट होगा लेकिन उन्हें इंग्लैंड में खेलने का अनुभव है, वह काउंटी चैंपियनशिप खेल चुके हैं। साई सुदर्शन का फर्स्ट क्लास करियर भी अच्छा रहा है। उन्होंने 29 मैचों की 49 पारियों में 1957 रन बनाए हैं। इसमें 7 शतक और 5 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। सुदर्शन ने टीम इंडिया के लिए 3 वनडे और 1 टी20 मैच खेला है। अब प्लेइंग 11 में शामिल होते ही वह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
India tuning up with good energy ahead of the England Test series 💪#WTC27 | #ENGvIND pic.twitter.com/NXMy4hMjtm
— ICC (@ICC) June 19, 2025
वापसी करेंगे करुण नायर, गेंदबाजों का चयन रोचक
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज करुण नायर हैं, जिन्होंने अपना आखिरी टेस्ट 2017 में खेला था। अब 8 साल बाद उनकी वापसी तय मानी जा रही है, हालांकि अभ्यास के दौरान उन्हें चोट भी लगी थी लेकिन शायद वो इतनी गंभीर नहीं है। नायर ने 6 टेस्ट मैचों की 7 पारियों में 374 रन बनाए हैं। इसके अलावा IND vs ENG पहले टेस्ट में स्पिन विभाग में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा में से किसी एक को खिलाने को लेकर टीम प्रबंधन का फैसला काफी दिलचस्प होगा। एक अन्य मुद्दा यह है कि क्या अर्शदीप सिंह को तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में मौका दिया जाना चाहिए या फिर प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिलना चाहिए।
Two cricketing icons. One special recognition 🤝
The legendary Sachin Tendulkar and James Anderson pose alongside the new 𝘼𝙣𝙙𝙚𝙧𝙨𝙤𝙣-𝙏𝙚𝙣𝙙𝙪𝙡𝙠𝙖𝙧 𝙏𝙧𝙤𝙥𝙝𝙮 🏆#TeamIndia | #ENGvIND | @sachin_rt | @jimmy9 pic.twitter.com/4lDCFTud21
— BCCI (@BCCI) June 19, 2025
अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगी सीरीज
भारत के लिए IND vs ENG यह टेस्ट इतना आसान नहीं होने वाला है। क्योंकि विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन के संन्यास लेने के कारण भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है। इससे वह अनुभव के मामले में थोड़ा कमजोर नजर आती है। 25 वर्षीय गिल के लिए यह सीरीज अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगी, क्योंकि इंग्लैंड की टीम ने ब्रेंडन मैकुलम की कोचिंग और बेन स्टोक्स की कप्तानी में टेस्ट मैच की बल्लेबाजी की परंपराओं को बदल दिया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम उनके आक्रामक रवैये का किस तरह से जवाब देती है।
SL vs BAN: पूरे बांग्लादेश पर अकेले भारी निसंका, तीसरे दिन श्रीलंका की मजबूत वापसी
IND vs ENG पहले टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग XI
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
IND vs ENG पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रुट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।