कोलकाता। IND vs ENG सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। अभिषेक शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी के चलते टीम इंडिया ने 133 रनों का लक्ष्य सिर्फ 12.5 ओवर में ही हांसिल कर लिया। अभिषेक ने 34 गेंदों पर 79 रनों की पारी खेली। जिसमें 8 छक्के और 5 चौके शामिल रहे। आखिर में तिलक वर्मा 16 गेंदों पर 19 और हार्दिक पांड्या 04 गेंदों पर 03 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 132 रनों का साधारण स्कोर बनाया था। जो अभिषेक की पारी के आगे और भी बौना साबित हुआ।
A thrashing at Eden Gardens!
India cruise to victory as Brendon McCullum’s tenure as England white-ball coach begins in defeathttps://t.co/O05YBdVrNp | #INDvENG pic.twitter.com/GbNjUCs94U
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 22, 2025
टीम इंडिया को संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने तेज शुरूआत दिलाई। 3 ओवर्स की समाप्ति तक टीम इंडिया के खाते में 3 रन जुड़ चुके थे। संजू ने गस एटकिंसन के पहले ही ओवर में 22 रन ठोके। लेकिन जोफ्रा आर्चर ने एक ही ओवर में पहले संजू सैमसन को और फिर कप्तान सूर्यकुमार यादव को आउट कर टीम इंडिया को संकट में ला खड़ा किया। संजू ने 20 गेंदों पर 26 रन बनाए। जबकि सूर्या खाता भी नहीं खोल पाए। 41 रनों के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा था।
𝘼 𝙎𝙩𝙮𝙡𝙞𝙨𝙝 𝙁𝙞𝙛𝙩𝙮 😎
Abhishek Sharma starts the #INDvENG T20I series on the right note 👍
Follow The Match ▶️ https://t.co/4jwTIC5zzs#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/U7Mkaamnfv
— BCCI (@BCCI) January 22, 2025
अभिषेक शर्मा का तूफानी अर्धशतक
दो विकेट एक ही ओवर में गिरने के बाद सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने गेयर बदला। अभिषेक ने इंग्लैंड के हर गेंदबाज की धज्जियां उड़ा दीं। ताबड़तोड़ छक्कों और चौकों के दम पर अभिषेक ने सिर्फ 20 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। अभिषेक ने मार्क वुड, आर्चर और आदिल रशीद की जमकर ठुकाई की। अर्धशतक पूरा होने के बाद भी अभिषेक ने रन गति धीमी नहीं होने दी। 10वें ओवर में भारत के खाते में 100 रन जुड़ चुके थे।
Steve Smith फिट, श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में संभालेंगे टीम की कमान
IND vs ENG 1st T20 : इंग्लैंड की टीम 132 रनों पर सिमटी
सीरीज के पहले मुकाबले में जीत के लिए भारत को 133 रनों का लक्ष्य मिला। इंग्लैंड की पूरी टीम 132 रनों पर ढेर हो गई। इंग्लैंड की बल्लेबाजी कितनी लचर रही, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टीम के 8 खिलाड़ी तो दहाई के स्कोर तक भी नहीं पहुंच सके। टीम से कप्तान जोस बटलर ही फिफ्टी लगा सके। बटलर ने 68 रनों की पारी खेली। जबकि हैरी ब्रुक ने 17 और आर्चर ने 12 रन बनाए। भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट लिए। जबकि अर्शदीप, हार्दिक और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।
Runs in ✅
Dives forward ✅
Completes a superb catch ✅Superb work this is from Nitish Kumar Reddy! 👏 👏
Follow The Match ▶️ https://t.co/4jwTIC5zzs#TeamIndia | #INDvENG | @NKReddy07 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/LsKP5QblJO
— BCCI (@BCCI) January 22, 2025
IND vs ENG : चक्रवर्ती ने 3 गेंद में 2 विकेट लिए
दो विकेट जल्दी गिरने के बाद इंग्लैंड की पारी को कप्तान जॉस बटलर और हैरी ब्रुक ने संभाला। दोनों ने तेजी से रन बटोरने शुरू किए और 48 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की। इस दौरान ब्रुक ने अक्षर पटेल के एक ही ओवर में दो छक्के मारे। लेकिन इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने खेल को पूरी तरह बदल दिया। वरुण ने पारी के 8वें ओवर में 2 विकेट झटककर इंग्लैंड को हिलाकर रख दिया। उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर हैरी ब्रुक और पांचवीं गेंद पर लियम लिविंगस्टन को बोल्ड किया। ब्रुक ने 17 रन बनाए, वहीं लिविंगस्टन खाता भी नहीं खोल सके।
Arshdeep Singh 🤝 Rinku Singh
Second success with the ball for #TeamIndia! 👍 👍
Follow The Match ▶️ https://t.co/4jwTIC5zzs
#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/UyEHmitcCB
— BCCI (@BCCI) January 22, 2025
टी20 में भारत के टॉप विकेट टेकर बने अर्शदीप
अर्शदीप सिंह टी20 क्रिकेट में भारत के टॉप विकेट टेकर बन गए हैं। अर्शदीप के इस मैच से पहले 95 विकेट थे। जबकि युजवेंद्र चहल के 96। मैच में अपने पहले ही ओवर में अर्शदीप ने इंग्लिश ओपनर फिल सॉल्ट को संजू सैमसन के हाथों कैच करवाया। सॉल्ट खाता भी नहीं खोल पाए। अपने दूसरे ओवर में अर्शदीप ने बेन डकेट को शिकार बनाया। अर्शदीप ने उन्हें रिंकू सिंह के हाथों कवर्स पोजिशन पर कैच आउट कराया। डकेट 4 गेंद पर 4 ही रन बना सके। इन दोनों विकेटों के साथ ही अर्शदीप के खाते में टी20 क्रिकेट में 97 विकेट हो गए।
Arshdeep Singh ने रचा इतिहास… बुमराह और हार्दिक को छोड़ा पीछे
14 महीने बाद भी शमी की वापसी नहीं
मोहम्मद शमी को IND vs ENG सीरीज के इस पहले मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला। सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर जब प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया तो सभी चौंक गए। मोहम्मद शमी का नाम लिस्ट में शामिल नहीं था। शमी ने 19 नवंबर 2023 को टीम के लिए आखिरी मैच खेला था। चोट से पूरी तरह उबर भी चुके हैं। ऐसे में माना जा रहा था कि वे इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 में ही वापसी कर लेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। कप्तान सूर्या और कोच गौतम गंभीर के इस फैसले ने हर किसी को चौंका दिया है. उन्हें चौंपियंस ट्रॉफी के लिए भी भारतीय टीम में चुना गया है। ऐसे में शमी के लिए ये सीरीज अपनी फॉर्म हासिल करने के लिए काफी अहम है।
A look at our Playing XI 🔽
Follow The Match ▶️ https://t.co/4jwTIC5zzs#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/NHhYbQmNgf
— BCCI (@BCCI) January 22, 2025
IND vs ENG : टीमों की प्लेइंग-11
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई।
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेट कीपर), हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, जैकब बेथेल, जैमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड।