कोलकाता। IND vs ENG : पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया कोलकाता पहुंच चुकी है। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला मुकाबला 22 जनवरी को यहां के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस IND vs ENG मुकाबले से पहले दोनों टीमें तीन अभ्यास सत्र में भाग लेंगी। इस बीच BCCI ने Team India के लिए हाल ही में बनाई गाइड लाइन की पालना करवानी शुरू कर दी है। बोर्ड ने बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) को सख्त आदेश दिए हैं कि किसी भी खिलाड़ी के लिए अलग से वाहन की व्यवस्था नहीं होगी। बोर्ड ने कहा है कि सभी खिलाड़ी टीम बस से यात्रा करेंगे। कुलमिलाकर बोर्ड ने साफ कर दिया है कि सीएबी को गाइड लाइन के हर पहलू का सख्ती से पालन करवाना होगा।
Champions Trophy : रोहित को जीत की उम्मीद, कहा- वापस लौटेंगे तो 140 करोड़ भारतीय स्वागत करेंगे
नहीं मिलेगा अलग से वीआईपी ट्रीटमेंट
टीम इंडिया के लगातार गिरते प्रदर्शन में सुधार के लिए बीसीसीआई ने हाल ही में 10 बिंदुओं की गाइड लाइन तय की थी। इसके तहत खिलाड़ियों को निर्धारित अभ्यास सत्रों की पूरी अवधि के लिए रुकना होगा और आयोजन स्थल तक एक साथ यात्रा करनी होगी। बीसीसीआई द्वारा जारी की गई एसओपी में कहा गया है कि, ’यह नियम प्रतिबद्धता सुनिश्चित करता है और टीम के भीतर एक मजबूत कार्य नैतिकता को बढ़ावा देता है।’ इस गाइड लाइन की पालना की शुरूआत इस टी20 सीरीज से ही की जाएगी। यही कारण है कि बीसीसीआई ने सीएबी को इस संबंध में ताकीद भी कर दिया है।
Team India में सब कुछ ठीक नहीं, BCCI की पाबंदियों से नाखुश खिलाड़ी
सीएबी अध्यक्ष का बयान
बीसीसीआई के सख्त निर्देशों की पुष्टि करते हुए बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए अलग से कोई व्यवस्था नहीं की गई है। उन्होंने कहा,
‘खिलाड़ियों के लिए बीसीसीआई के 10 सूत्री दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए बंगाल क्रिकेट संघ ने परिवहन के लिए अलग से कोई व्यवस्था नहीं की है। सीरीज के पहले मैच के लिए टीम के लिए केवल एक टीम बस की व्यवस्था की गई है। क्रिकेटरों के लिए कोई निजी वाहन नहीं होगा। हमें दिशानिर्देशों का पालन करना होगा, जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि सभी खिलाड़ियों को मैच और अभ्यास सत्र के लिए टीम के साथ यात्रा करने की उम्मीद है।’
IND vs ENG टी20 में मुकाबलों का इतिहास काफी रोमांचक और प्रतिस्पर्धी रहा है। भारत का इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड यह दर्शाता है कि भारतीय टीम ने इस प्रारूप में खुद को लगातार मजबूत टीम के रूप में स्थापित किया है।
IND vs ENG वनडे सीरीज से बुमराह को आराम, हर्षित को मौका, राहुल भी शामिल
T20 में IND vs ENG रिकॉर्ड
- कुल मुकाबले: 24
- भारत की जीत: 13
- इंग्लैंड की जीत: 11
ईडन गार्डन्स का महत्व
ईडन गार्डन्स में तीन साल बाद हो रहे टी20 मैच पर सबकी नजरें होंगी। यह स्टेडियम भारतीय क्रिकेट इतिहास में कई यादगार लम्हों का गवाह रहा है, और यहां खेला जाने वाला हर मुकाबला खास होता है। भारत के शानदार रिकॉर्ड को देखते हुए, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय टीम इस ऐतिहासिक मैदान पर अपनी जीत का सिलसिला जारी रख पाती है। भारत की टीम इस समय मजबूत फॉर्म में है, और इंग्लैंड जैसी शीर्ष टीम के खिलाफ उनका आत्मविश्वास निश्चित रूप से ऊंचा होगा। वहीं, इंग्लैंड की टीम भी चुनौतीपूर्ण स्थिति में अपने प्रदर्शन को सुधारने का प्रयास करेगी।
Champions Trophy 2025 : टीम इंडिया का ऐलान, शमी की वापसी, शुभमन उपकप्तान, बुमराह भी खेलेंगे
IND vs ENG T20 श्रृंखला का कार्यक्रम
मैच | तारीख | समय (IST) | स्थान |
---|---|---|---|
पहला टी20 | 22 जनवरी 2025 | शाम 7:00 बजे | ईडन गार्डन्स, कोलकाता |
दूसरा टी20 | 25 जनवरी 2025 | शाम 7:00 बजे | एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई |
तीसरा टी20 | 28 जनवरी 2025 | शाम 7:00 बजे | नीरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट |
चौथा टी20 | 31 जनवरी 2025 | शाम 7:00 बजे | महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम, पुणे |
पांचवां टी20 | 2 फरवरी 2025 | शाम 7:00 बजे | वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई |