IND vs ENG 1st ODI: बुमराह ने निकाला इंग्लैंड का दम, 110 पर समेटी अंग्रेजों की पारी

0
159
IND vs ENG 1st ODI Live score India vs England rohit sharma jasprit bumrah Virat Kohli sports breaking news today1
Advertisement

लंदन। IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह (19/6) की कहर बरपाती गेंदबाजी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में 25.2 ओवर्स में सिर्फ 110 रनों पर ऑल आउट कर दिया। भारत को अब जीत के लिए निर्धारित 50 ओवर्स में 111 रन बनाने होंगे। अगर रिकॉर्ड बुक की बात करें तो यह इंग्लैंड का टीम इंडिया के खिलाफ सबसे कम स्कोर है।

इस मैच में बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड भी कायम किया। बुमराह ने 19 रन देकर 6 विकेट झटके। उनसे पहले यह रिकॉर्ड आशीष नेहरा के नाम था। जिन्होंने 2003 वर्ल्ड कप में 23 रन देकर इंग्लैंड के 6 बल्लेबाजों को आउट किया था।

इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारत ने इंग्लैंड के 5 विकेट 10 ओवर में ही गिरा दिए। 2004 के बाद यह कारनामा पहली बार टीम इंडिया के गेंदबाजों ने किया है। इससे पहले दाम्बुला में UAE के खिलाफ भारत ने 10 ओवर में 5 विकेट लिए थे।

इंग्लैंड के शुरुआती चार बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। जॉनी बेयरस्टो भी सात रन बनाकर जसप्रीत बुमराह का तीसरा शिकार बने। विकेटकीपर ऋषभ पंत ने उनका कैच पकड़ा। इंग्लैंड के तीन बल्लेबाज खाता खोले बिना आउट हुए और चौथे बल्लेबाज ने 7 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड को पांचवां झटका दिया। उन्होंने लियम लिविंगस्टोन को शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेजा। लिविंगस्टोन बुमराह की अंदर आती यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड हुए। वो इंग्लैंड के चौथे बल्लेबाज थे, जो इस पारी में खाता नहीं खोल पाए।

Women’s Hockey World Cup: भारत ने शूटआउट में कनाडा को 3-2 से हराया

5 विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड की टीम संभल ही रही थी तभी प्रसिद्ध कृष्णा ने मोईन अली को 14 रन पर आउट कर दिया। वहीं, 32 गेंद में 30 रन बना चुके जोस बटलर मोहम्मद शमी की गेंद पर बांउड्री पर कैच दे बैठे।

भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। विराट कोहली चोट के चलते मैच से बाहर रहे। उनकी जगह श्रेयस अय्यर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। भारतीय टीम पांच बल्लेबाज, दो ऑलराउंडर और चार गेंदबाजों के साथ खेल रही है। टॉस के समय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि पिच में थोड़ी घास है और आसमान में बादल हैं। बुमराह और शमी गेंद को स्विंग करा सकते हैं। इसलिए वो शुरुआती ओवरों में कुछ विकेट लेकर इंग्लैंड पर दबाव बनाना चाहते हैं। इस मैच में वो लक्ष्य का पीछा करना चाहते हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल।

इंग्लैंडः जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, लियाम लिविंगस्टन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, डेविड विली, ब्राइडन कार्स, क्रेग ओवरटन और रीसे टोपली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here