IND vs BAN: आज इतिहास रचने की दहलीज पर टीम इंडिया, टूटेगा 92 सालों का रिकॉर्ड

0
336
IND vs BAN
Advertisement

IND vs BAN : जीत के लिए टीम इंडिया को 6 विकेट की दरकार

चेन्नई। IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेला जा रहा है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी। भारत को इस मैच में जीत के लिए अब केवल 6 विकेट की जरूरत है। जबकि, बांग्लादेश को जीत के लिए 357 रन की जरूरत है। मैच में अभी दो दिन का समय है। ऐसे में माना जा रहा है कि टीम इंडिया आसानी के साथ ये मैच अपने नाम कर लेगी। इस मैच को जीतने के बाद टीम इंडिया नया इतिहास रचेगी।

IND vs BAN : भारत ने बांग्लादेश को दिया 515 रनों का लक्ष्य, पंत-गिल के शतक

आज इतिहास रचने की दहलीज पर टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम अगर आज IND vs BAN पहला टेस्ट मैच जीत लेती है तो एक नया रिकॉर्ड बन जाएगा। भारत ने टेस्ट क्रिकेट में वर्ष 1932 में पदार्पण किया था। जिसके बाद से टीम इंडिया ने अब तक कुल 579 मैच खेले हैं। इसमें से भारत ने 178 मैच में जीत हासिल की है, जबकि टीम को 178 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, 222 मैच टीम इंडिया ने ड्रॉ खेले हैं और एक मैच रद्द हुआ है।

Emerging Asia Cup 2024 का शेड्यूल जारी, शनिवार को भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला

92 साल के इतिहास में पहली बार होगा ये कारनामा

भारतीय क्रिकेट टीम अगर आज बांग्लादेश को IND vs BAN इस मैच में हरा देती है तो टीम अपने टेस्ट क्रिकेट के 92 साल के इतिहास में पहली बार बड़ा कारनामा करेगी। भारत इस मैच को जीतने के बाद टेस्ट क्रिकेट में हार से ज्यादा जीत दर्ज करने वाली दुनिया की पांचवीं टीम बन जाएगी। भारत ने अब तक कभी भी हार से ज्यादा जीत नहीं दर्ज की थी। ये पहला मौका होगा, जब टीम इंडिया ऐसा रिकॉर्ड कायम करेगी।

Chess Olympiad: गोल्ड से एक कदम दूर भारतीय पुरुष टीम, महिलाओं को मिली हार

टेस्ट क्रिकेट में हार से ज्यादा जीत हासिल करने वाली टीमें

भारत से पहले दुनिया की चार टीमों ने ये कारनामा किया है। इस मामले में सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया है, जिसने कुल 866 मैच खेले हैं और इसमें उसने 414 मैच जीते हैं, जबकि 232 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। दूसरे स्थान पर इंग्लैंड की टीम है, जिसने 1077 मैचों में 397 मैच जीते हैं और 325 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। इस मामले में तीसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका की टीम है, जिसने अब तक कुल 466 टेस्ट मैच खेले हैं और इसमें उसने 179 मैच में जीत और 161 मैच में हार का सामना किया है। वहीं, चौथे स्थान पर पाकिस्तान की क्रिकेट टीम है, जिसने 458 टेस्ट मैच में 148 मैच जीते हैं और 144 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में IND vs BAN टेस्ट का चौथा दिन भारत के लिए काफी अहम होगा।