IND vs BAN: जीत के बाद भी बैटिंग क्रम पर सवाल, चाहिए थे ताबड़तोड़ रन; संजू को बिठाए रखा

372
IND vs BAN surprising decisions in indian batting order, sanju samson spent time in dug out, latest sports update
Advertisement

दुबई। IND vs BAN: टीम इंडिया एशिया कप 2025 के फाइनल में पहुंच गई है, लेकिन टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की जमकर आलोचना हो रही है। इसके पीछे का कारण है एशिया कप 2025 के सुपर 4 के अपने दूसरे मुकाबले में संजू सैमसन को 5 विकेट गिरने के बावजूद बल्लेबाजी नहीं मिली। शिवम दुबे और अक्षर पटेल जैसे ऑलराउंडर उनसे आगे बल्लेबाजी के लिए उतर गए, लेकिन संजू सैमसन अपनी बारी का इंतजार करते रह गए। यहां तक कि इसका नुकसान भारत को भी हुआ, क्योंकि टीम 168 रन ही बना पाई थी। अक्षर पटेल 15 गेंदों में 10 रन और शिवम दुबे 3 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हुए थे। अब पूर्व क्रिकेटर्स सहित क्रिकेट फैंस भी इससे नाराज है और जमकर आलोचना कर रहे हैं।

पहले ओपनिंग गंवाई अब पांचवा स्थान भी

PAK vs BAN : बांग्लादेश ने टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान का किया सूपड़ा साफ

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में जो टीम शीट थी, उसमें संजू सैमसन की पोजिशन नंबर 5 पर थी, लेकिन वे नंबर सात तक दिखाई नहीं दिए। हैरानी की बात ये थी कि IND vs BAN मैच की पूर्व संध्या पर टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोएशे ने बयान दिया था कि मैनेजमेंट संजू सैमसन को नंबर 5 पर बैक कर रहा है। हालांकि, अगले ही दिन वे अपनी पोजिशन पर नहीं खेले तो सवाल उठना लाजमी था। क्योंकि संजू सैमसन टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से ओपन कर रहे थे, लेकिन शुभमन गिल की वापसी की वजह से उनको अपना ओपनिंग स्लॉट गंवाना पड़ा और अब उनको नंबर 5 पर भी मौका नहीं मिल रहा।

IND vs BAN : भारत एशिया कप के फाइनल में, बांग्लादेश को 41 रन से पीटा; अभिषेक की फिफ्टी; कुलदीप को 3 विकेट

इस बैटिंग क्रम को देखकर हर कोई हैरान

IND vs BAN मैच में बल्लेबाजी क्रम में फेरबदल देखने को मिला। शिवम दुबे नंबर तीन पर उतरे, चार पर कप्तान सूर्यकुमार यादव आए, पांच पर हार्दिक पांड्या, 6 पर तिलक वर्मा और सात पर अक्षर पटेल ने बल्लेबाजी की। यही वजह है कि पूर्व क्रिकेटर डोडा गणेश गौतम गंभीर की सोच से नाखुश हैं। उन्होंने सैमसन का डिमोशन देखकर एक्स पोस्ट किया, ‘संजू सैमसन को आठवें नंबर पर रखना किसी भी क्रिकेट तर्क के खिलाफ है। यह बिल्कुल अस्वीकार्य है।’ मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यान टेन डोएशे ने नंबर 5 के लिए सैमसन का समर्थन किया था। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान के साथ हुए मैच में पिच थोड़ी धीमी थी। हम वाकई नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने वाले की तलाश में हैं।

Share this…