IND vs BAN: रोहित पहले टेस्ट से और शमी-जडेजा पूरी सीरीज से बाहर, टीम इंडिया को झटका

0
225
IND vs BAN Rohit Sharma out of first test and Shami-Jadeja out of entire series
Advertisement

दोहा। IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज हारने वाली Team India को टेस्ट सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है। कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। रोहित की जगह केएल राहुल को टीम की कमान सौंपी गई है। जबकि चेतेश्वर पुजारा को उपकप्तान बनाया गया है।

रोहित की जगह अभिमन्यु ईश्वरन को 14 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले IND vs BAN टेस्ट के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है। अभिमन्यु इंडिया-ए के कप्तान हैं और फिलहाल बांग्लादेश के दौरे पर ही हैं। वह बांग्लादेश-ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच में इंडिया-ए की कप्तानी कर रहे थे। ईश्वरन ने बांग्लादेश-ए के खिलाफ सीरीज में बैक टू बैक सेंचुरी लगाई थी। यही कारण है कि उन्हें इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुन लिया गया है।

INDW vs AUSW: भारतीय टीम करेगी ऑस्ट्रेलिया का सामना, पहला टी20 मुकाबला आज

शमी-जडेजा टेस्ट सीरीज से बाहर

रोहित के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा भी बांग्लादेश के खिलाफ IND vs BAN टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। BCCI के मुताबिक, शमी और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अपनी चोट से पूरी तरह उबरे नहीं हैं। शमी के कंघे में और जडेजा के घुटने में चोट लगी थी। शमी की जगह नवदीप सैनी और जडेजा की जगह बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार को टीम इंडिया में शामिल किया गया है। इसके अलावा जयदेव उनादकट को भी टीम में जगह दी गई है।

फॉर्म में सौरभ और उनादकट

बांग्लादेश-ए के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में सौरभ कुमार शानदार फॉर्म में थे। वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। सौरभ ने 15 विकेट चटकाए। 74 रन देकर छह विकेट उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रही। सौरभ इससे पहले भी टीम में शामिल हो चुके हैं, लेकिन उन्हें अब तक डेब्यू का मौका नहीं मिला है। वहीं, जयदेव उनादकट विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में थे। उनके पास काफी अनुभव है जो Team India के काम आ सकता है। नवदीप सैनी पिछले काफी समय से टेस्ट टीम से बाहर हैं। पिछली बार वह 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेले थे।

IND vs BAN: तीसरे वनडे में भारत की रिकॉर्ड तोड़ जीत, सीरीज हारी, ईशान का डबल धमाका

IND vs BAN Test Series: भारतीय टीम

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए Team India: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट।

IND vs BAN: इशान और कोहली का रिकॉर्ड तोड़ धमाल, बांग्लादेश को 410 रनों का लक्ष्य

IND vs BAN Test Series का शेड्यूल

तारीख              मैच             जगह

14-18 दिसंबर    पहला टेस्ट     चटगांव

22-26 दिसंबर    दूसरा टेस्ट     ढाका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here