IND vs BAN: टीम इंडिया को झटका, वनडे सीरीज से बाहर मैच विनर खिलाड़ी

0
128
IND vs BAN ODI Series Mohammed Shami Knocked out, Umran malik to replace
Advertisement

ढाका। IND vs BAN: भारतीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए बांग्लादेश पहुंच गई है। इस सीरीज की शुरुआत रविवार से हो रही है। लेकिन, इससे पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के मुख्य गेंदबाजों में शुमार मोहम्मद शमी इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। शमी हाथ की चोट के कारण सीरीज से बाहर हुए हैं। अब बीसीसीआई ने उमरान मलिक को शमी की जगह टीम में शामिल किया है।

शमी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप में हिस्सा लिया था। इसके बाद वह हालांकि आराम कर रहे थे और न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं गए थे। शमी IND vs BAN वन डे सीरीज से वह वापसी करने वाले थे लेकिन चोट के कारण ये संभव नहीं हो पाएगा। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में शमी गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभालते लेकिन वह भी बाहर हो गए हैं जिससे टीम इंडिया की परेशानी बढ़ गई है।

टेस्ट से भी हो सकते हैं बाहर मो. शमी

ढाका से आई खबरों के अनुसार शमी को चोट ट्रेनिंग सेशन में लगी। इसी कारण वह IND vs BAN वनडे सीरीज से तो बाहर हो गए हैं। भारत और बांग्लादेश को दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है और शमी इस सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं। बीसीसीआई के एक करीबी सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर बताया कि मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप के बाद अभ्यास किया और इस दौरान उनके हाथ में चोट लग गई। उनसे एनसीए में रिपोर्ट करने को कहा गया है। इसलिए वह एक दिसंबर को टीम के साथ नहीं गए। शमी की चोट कितनी गहरी है ये अभी पता नहीं चल सका है। अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप को देखते हुए शमी टीम इंडिया के अहम सदस्य हैं।

IND vs BAN: बांग्लादेश ने अचानक बदला अपना कप्तान, लिटन दास को जिम्मा

टीम प्रबंधन को अब गेंदबाजी आक्रमण की चिंता

शमी का IND vs BAN टेस्ट सीरीज में न होना कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के लिए चिंता की बात हो सकती है। क्योंकि टीम इंडिया को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की रेस में बने रहने के लिए हर मैच को जीतने की जरूरत है। सूत्र ने कहा कि शमी का तीन वनडे मैचों की सीरीज से बाहर होना निश्चित तौर पर चिंता की बात है, लेकिन सबसे बड़ी चिंता ये है कि वह टेस्ट से भी बाहर हो सकते हैं। और, यहां उन्हें बुमराह की गैरमौजूदगी में टीम के गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभालनी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here