दुबई। IND vs BAN : एशिया कप 2025 का रोमांच लगातार बढ़ता जा रहा है और अब सुपर-4 में टीम इंडिया अपने दूसरे मैच के लिए मैदान पर उतरेगी। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम बुधवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश से भिड़ेगी। इस मुकाबले में भारतीय प्लेइंग इलेवन में दो अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
संभावित बदलाव
-
रिंकू सिंह को मौका: अब तक टूर्नामेंट में बाहर बैठे रिंकू सिंह को IND vs BAN मैच में जगह मिल सकती है। माना जा रहा है कि उन्हें अक्षर पटेल की जगह शामिल किया जाएगा। पिछले मैच में कप्तान सूर्यकुमार ने अक्षर से केवल एक ओवर ही गेंदबाजी कराई थी।
-
बुमराह को आराम, अर्शदीप की वापसी: जसप्रीत बुमराह को एक और मैच के लिए आराम दिए जाने की संभावना है। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने चार ओवर में 45 रन लुटाए थे और कोई विकेट नहीं मिला था। उनकी जगह अर्शदीप सिंह टीम में लौट सकते हैं, जिन्हें अब तक केवल एक मैच में खेलने का अवसर मिला और उसमें उन्होंने एक विकेट भी चटकाया था।
PAK vs SL: सुपर-4 का तीसरा मैच आज, करो या मरो के मुकाबले में उतरेंगे श्रीलंका-पाकिस्तान
आंकड़े बोलते हैं
अब तक खेले गए 17 IND vs BAN टी20 मुकाबलों में बांग्लादेश सिर्फ एक बार ही जीत पाया है। इस हिसाब से आंकड़े पूरी तरह भारत के पक्ष में हैं। 2015 विश्व कप में मेलबर्न में रोहित शर्मा के विवादित फैसले के बाद से दोनों टीमों के बीच क्रिकेट रिश्तों में तनाव देखने को मिला है। वहीं हाल ही में राजनीतिक कारणों से भी भारत और बांग्लादेश के संबंधों पर असर पड़ा है, जिसके चलते बीसीसीआई ने इस साल की बांग्लादेश सीरीज को 2026 तक टाल दिया।
IND A vs AUS A: श्रेयस अय्यर का चौंकाने वाला फैसला, मैच से ठीक पहले छोड़ी कप्तानी; मुंबई लौटे
भारत को रखना होगा सतर्क
कागज़ पर बांग्लादेशी टीम भारतीय खिलाड़ियों के सामने कमजोर नजर आती है और भारत को प्रबल दावेदार माना जा रहा है। लेकिन टी20 प्रारूप में किसी भी टीम का पलड़ा अचानक भारी पड़ सकता है। खासकर बांग्लादेश के स्पिनर मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं।
बल्लेबाजी में भारत का पलड़ा कहीं ज्यादा मजबूत है। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा जबरदस्त फॉर्म में हैं और अब तक 210 की औसत से रन बना चुके हैं। वहीं शुभमन गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने स्ट्राइक रेट (158) से टीम को मजबूती दी है।