IND vs BAN: आज फाइनल के टिकट के लिए भिड़ेंगे भारत और बांग्लादेश, एक बदलाव के साथ उतरेगी टीम इंडिया!

378
IND vs BAN india and bangladesh will face other for ticket to final, latest sports update
Advertisement

दुबई। IND vs BAN: सुपर-4 चरण के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को पटखनी देने के बाद सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टीम अब आज शाम बांग्लादेश से भिड़ेगी। इस मुकाबले में भारतीय टीम भले ही मजबूत दिख रही हो, लेकिन स्पिन गेंदबाजी के मोर्चे पर बांग्लादेश टीम भारत को मुश्किल में डाल सकती है। टी-20 प्रारूप में दोनों टीमों के बीच अब तक 17 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से बांग्लादेश केवल एक ही जीत सका है। इसके बावजूद पिछले एक दशक में दोनों देशों के बीच क्रिकेट की प्रतिद्वंद्विता काफी तीखी हो गई है। खासकर 2015 विश्व कप में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर रोहित शर्मा को मिली ‘बेनिफिट ऑफ डाउट’ जैसी घटनाओं के बाद बांग्लादेशी प्रशंसकों का रुख भारत को लेकर अधिक आक्रामक हो गया।

अच्छी फार्म में भारतीय बल्लेबाज, होगा दारोमदार

कागज पर देखा जाए तो बल्लेबाजी में भारत का पलड़ा स्पष्ट तौर पर भारी है। भारतीय आरंभिक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इस समय सर्वश्रेष्ठ फार्म में हैं और लगभग 210 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। उपकप्तान शुभमन गिल ने भी पाकिस्तान के विरुद्ध मुकाबले में 158 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। हालांकि भारतीय बल्लेबाजी क्रम में एक चिंता का विषय तिलक वर्मा का स्पिन के विरुद्ध संघर्ष है। आंकड़े बताते हैं कि 2024 में उन्होंने स्पिनरों के खिलाफ 190 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे, लेकिन 2025 में उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 115 तक सीमित रहा और डॉट बॉल प्रतिशत 38 पहुंच गया। इसका असर IND vs BAN मुकाबले में भारत के मध्यक्रम पर पड़ सकता है।

Asia Cup: रोचक हुई फाइनल की जंग, सभी टीमों के लिए बन रहे ये समीकरण

स्पिनर्स हैं बांग्लादेश की असली ताकत

बांग्लादेश की सबसे बड़ी उम्मीद उनकी स्पिन गेंदबाजी से है। लेग स्पिनर रिशाद हुसैन और ऑफ स्पिनर मेहदी हसन बीच के ओवरों मे रन रोकने का काम कर सकते हैं। आज IND vs BAN मैच में अगर बांग्लादेश पहले गेंदबाजी करता है और भारत को 150-160 रन तक सीमित रख पाता है, तो उसके पास जीत की संभावना बन सकती है। इसके अलावा अनुभवी मुस्तफिजुर रहमान अपनी धीमी गेंदों और आईपीएल अनुभव से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। बांग्लादेश के बल्लेबाजों की बात करें तो लिटन दास और तौहीद हृदोय भले ही सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज माने जाते हैं, लेकिन उनके स्ट्राइक रेट क्रमश: 129 और 124 ही हैं, जो भारतीय बल्लेबाजों की तुलना में काफी पीछे हैं।

PAK vs SL: रेंगते-लड़खड़ाते जीता पाकिस्तान, श्रीलंका एशिया कप से लगभग बाहर

आज भारतीय ओपनर्स को टिक कर खेलना होगा

IND vs BAN : एशिया कप सुपर-4 में बांग्लादेश के खिलाफ ये हो सकती है भारत की प्लेइंग XI

बांग्लादेश की गेंदबाजी इकाई पांच स्तंभों पर आधारित है, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद और तंजीम हसन साकिब की तेज गेंदबाजी तिकड़ी के साथ रिषाद और मेहदी की स्पिन जोड़ी। यह आक्रमण असाधारण तो नहीं है, लेकिन परिस्थितियों का सही इस्तेमाल कर भारतीय बल्लेबाजों को रोक सकता है। कुल मिलाकर बल्लेबाजी की ताकत और बड़े मैचों का अनुभव भारत को बढ़त दिलाता है। लेकिन टी-20 क्रिकेट का अनिश्चित स्वभाव और बांग्लादेश के स्पिनरों की काबिलियत मुकाबले को रोमांचक बना सकती है। भारतीय बल्लेबाजों को अगर आज IND vs BAN मैच में शुरुआती झटके से बचना है तो स्पिनरों के विरुद्ध संयम और आक्रामकता का संतुलन बनाना होगा। भारत यदि अपने आक्रामक बल्लेबाजी रुख को बरकरार रखता है तो एक और बड़ी जीत की संभावना है।

IND vs BAN : एशिया कप सुपर-4 में बांग्लादेश के खिलाफ ये हो सकती है भारत की प्लेइंग XI

बुमराह को दिया जा सकता है रेस्ट

ऐसा माना जा रहा है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। इसके पीछे जो वजह सामने आई हैं वो ये कि टीम इंडिया 6 दिन के भीतर 3 मैच खेल सकती है। इसलिए बुमराह को आज IND vs BAN मुकाबले से रेस्ट दिया जा सकता है। 24 सितंबर के बाद भारत का अगला मैच 26 दिसंबर को होगा। अगर वो फाइनल में गई तो 28 तारीख को खिताबी जंग होगी। इस तरह 6 दिन के अंदर 3 बैक टू बैक मैच। ऐसे में बुमराह आज के मैच में रेस्ट कर सकते हैं। बुमराह पाकिस्तान के खिलाफ काफी महंगे साबित हुए थे, उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला था। अगर बात इस एशिया कप 2025 की करें तो टीम इंडिया का यह स्टार बॉलर अपने फॉर्म में नहीं दिखा है। वो टूर्नामेंट में अब तक 3 मैचों में सिर्फ 3 विकेट ही ले पाए हैं, जबकि उन्होंने 11 ओवर में 92 रन दिए हैं।

#breakingnews #asia cup 2025 point table #asia cup super 4 schedule #bigbreakingnews #sports #sport,

Share this…