IND vs BAN: बांग्लादेश ने अचानक बदला अपना कप्तान, लिटन दास को जिम्मा

0
225
IND vs BAN Bangladesh suddenly changed its captain, Liton Das replace Tamim Iqbal

ढाका। IND vs BAN भारत और बांग्लादेश तीन वन डे मैचों की सीरीज का आगाज चार दिसंबर से हो रहा है। इस बीच बांग्लादेश की टीम को बड़ा झटका उस वक्त लगा, जब टीम के कप्तान तमीम इकबाल घायल होकर पूरी वन डे सीरीज से बाहर हो गए। हालांकि इससे पहले तस्कीन अहमद भी बाहर हो गए थे, लेकिन कप्तान का बाहर होना बांग्लादेश के लिए बड़ी मुश्किल था। इस बीच टीम को अचानक सीरीज से ठीक दो दिन पहले अपने नए कप्तान का भी ऐलान करना पड़ा है। इस बीच टीम इंडिया बांग्लादेश पहुंच चुकी है और जल्द ही प्रैक्टिस भी करती हुई नजर आएगी।

Aus vs WI: रनों के पहाड़ के आगे वेस्टइंडीज 283 पर सिमटी, अब कंगारू देंगे असंभव लक्ष्य!

लिटन दास को बांग्लादेश ने बनाया वन डे सीरीज के लिए कप्तान

बांग्लादेश की ओर से ऐलान किया गया है कि तमीम इकबाल के बाहर होने के बाद अब लिटिन दास को बांग्लादेश की टीम का नया कप्तान बनाया गया है, वे IND vs BAN तीनों मैचों में टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। वन डे सीरीज के बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी होनी है। इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान तो पहले ही कर दिया गया था, लेकिन बांग्लादेश ने अभी टेस्ट के लिए टीम नहीं बताई है।

IND-W vs AUS-W: टीम इंडिया के टी20 स्क्वॉड का हुआ ऐलान, स्टार ऑलराउंडर को जगह नहीं

इकबाल के टेस्ट सीरीज खेलने पर भी संशय

माना जा रहा है कि तमीम इकबाल IND vs BAN टेस्ट सीरीज भी शायद नहीं खेल पाएंगे। हालांकि इसको लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ओर से अपडेट आना अभी बाकी है। अपने दो मैच विनर प्लेयर बाहर होने से बांग्लादेश की टीम कमजोर नजर आ रही है, लेकिन ये भी ध्यान रखना होगा कि बांग्लादेश अपनी जमीन पर खेल रही है, इसलिए टीम को कम करके नहीं आंका जाना चाहिए। देखना होगा कि लिटन दास की कप्तानी में टीम कैसा प्रदर्शन करती है।

IND vs BAN वनडे के लिए बांग्लादेश की टीम: लिटन दास, अनामुल हक बिजॉय, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, यासिर ऑल चौधरी, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, एबादत हुसैन चौधरी, नासुम अहमद, महमूदउल्लाह, नजमुल हुसैन शांतो, काजी नुरुल हसन सोहन, शोरफुल इस्लाम।

IND vs BAN वन डे के लिए टीम इंडिया:  रोहित शर्मा,  केएल राहुल, विराट कोहली, शिखर धवन, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत, इशान किशन, अक्षर पटेल, शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर,  मो. सिराज  मो. शमी, दीपक चाहर, कुलदीप सेन।

IND vs BAN टेस्ट के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली,  श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, चेतेश्वर पुजारा, रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमेश यादव।

IND vs BAN वन डे सीरीज का शेड्यूल

पहला वन डे मैच: चार दिसंबर, ढाका

दूसरा वन डे मैच: सात दिसंबर, ढाका

तीसरा वन डे मैच: दस दिसंबर, चटग्राम

IND vs BAN टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्ट मैच: 14 से 18 दिसंबर

दूसरा टेस्ट मैच: 22 से 26 दिसंबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here