कानपुर। IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला आज से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला गया था। चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया ने 280 रनों से जीत दर्ज की थी। पहले टेस्ट में शानदार जीत दर्ज करने के बावजूद टीम इंडिया कानपुर टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव कर सकती है। दरअसल, चेन्नई में मुकाबला लाल मिट्टी की पिच पर खेला गया था, जबकि कानपुर का टेस्ट काली मिट्टी की पिच पर खेले जाने की बात कही जा रही है। जैसे लाल मिट्टी की पिच पर तेज गेंदबाज के लिए मदद होती है, वैसे ही काली मिट्टी की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार होती है।
Out in the ☀ ahead of the second Test 🏃🏻♂️#INDvBAN #WTC25 pic.twitter.com/EfQdUFlqrb
— ICC (@ICC) September 26, 2024
तीन स्पीनर्स और दो तेज गेंदबाजों के उतर सकती है टीम इंडिया
चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में तीन पेसर और दो स्पिनर्स दिखाई दिए थे। अब IND vs BAN कानपुर टेस्ट में यह आंकड़ा उल्टा हो सकता है। कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया तीन स्पिनर्स और दो तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है। चेन्नई टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था। कानपुर टेस्ट में आकाश दीप या फिर मोहम्मद सिराज में से किसी एक को बाहर बैठाकर लोकल स्पिनर कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
IND U19 vs AUS U19: आज कंगारुओं के खिलाफ क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी यंग टीम इंडिया
अपने होम ग्राउंड पर पहली बार खेल सकते हैं कुलदीप
देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम कानपुर टेस्ट में किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर आती है। कानपुर से आने वाले कुलदीप यादव के लिए होम क्राउड के सामने टेस्ट खेलना एक अलग अनुभव हो सकता है। वहीं IND vs BAN चेन्नई टेस्ट में फ्लॉप रहे कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली क्या ग्रीन पार्क में फॉर्म में वापसी करेंगे, इस पर सभी की नजरें रहेंगी। भारत को चेन्नई में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने बचाया था वरना भारत के लिए जीतना मुश्किल हो जाता. रोहित और विराट दोनों को ग्रीन पार्क में रन बनाने होंगे।
Vinesh Phogat: नए विवाद में फंसी विनेश, नाडा ने जारी किया नोटिस; 14 दिनों में मांगा जवाब
IND vs BAN दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI
यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, आकाश दीप/मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।