IND vs BAN: टीम इंडिया को झटका, एक खिलाड़ी और चोटिल, कल बदल जाएगी पूरी प्लेइंग XI

0
6771
IND vs BAN 2nd ODI Live Updates Shardul thakur injured, this may playing XI
Advertisement

ढाका। IND vs BAN दूसरा वनडे कल यानि बुधवार को खेला जाना है। टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पीछे है, पहला मैच वो एक विकेट से हार गई थी। अब सवाल ये है कि वापसी के लिए टीम इंडिया किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेगी? टीम इंडिया के खेमे से खबरें आ रही हैं कि उसका एक खिलाड़ी चोटिल हो गया है। खबरों के मुताबिक शार्दुल ठाकुर चोटिल हैं और उनका दूसरे वनडे में खेलना तय नहीं। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव तो तय माना जा रहा है।

Shreyas Iyer Birthday: ढह जाने के लिए बदनाम था टीम इंडिया का मध्यक्रम, अब बने रीढ़

खबरों के मुताबिक शार्दुल ठाकुर की जगह उमरान मलिक को IND vs BAN मैच में मौका मिल सकता है। वहीं पहले वनडे के लिए अनफिट रहे अक्षर पटेल को भी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। मुमकिन है कि वो शाहबाज अहमद की जगह खेलें। हालांकि शार्दुल-अक्षर पटेल पर फैसला मैच से पहले लिया जाएगा।

Jasprit Bumrah Birthday: कम उम्र में पिता को खोया, मां ने तैयार किया घातक गेंदबाज

इशान किशन का बैंच पर ही बैठे रहना तय

ऐसा माना जा रहा है कि एक बार फिर केएल राहुल ही विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे। ऐसे में इशान किशन को फिर बेंच पर ही बैठे रहना पड़ सकता है। वैसे इशान किशन बतौर बल्लेबाज भी खेल सकते हैं लेकिन शिखर धवन को टीम और मौके देने वाली है। IND vs BAN मैच में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर का खेलना तय है हालांकि दोनों के बल्लेबाजी ऑर्डर में बदलाव हो सकता है।

उमरान मलिक टीम से जुड़े, दिखाएंगे रफ्तार का कमाल

उमरान मलिक अगर खेलते हैं तो उनकी रफ्तार बांग्लादेश के लिए काल बन सकती है। दरअसल बांग्लादेश के खिलाडिय़ों को एक्सप्रेस तेज गेंदबाजी के खिलाफ खासी दिक्कत आती है। खासतौर पर अगर गेंदबाज की रफ्तार 145 किमी. प्रति घंटे से ज्यादा हो तो फिर बांग्लादेश के लिए समस्या और विकराल हो जाती है। याद करें 34 दिन पहले हुए टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में IND vs BAN की टक्कर को जहां बांग्लादेश टाइगर्स जीता हुआ मैच हार गए थे। उस मुकाबले में हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह ने अपनी शॉर्ट गेंदों से बांग्लादेश को खूब तंग किया, नतीजा टीम इंडिया मैच जीत गई।

बांग्लादेश को 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से लगता है डर

बांग्लादेश की टीम पेस और बाउंस के आगे काफी दिक्कतों में नजर आती है। साल 2018 से कोई फुल नेशन टीम जो 140 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार की बाउंसर्स के आगे सबसे ज्यादा परेशान हुई है तो वो बांग्लादेश ही है। उसका औसत शॉर्ट गेंदों के खिलाफ पूरी दुनिया में सबसे खराब है। बांग्लादेश की टीम शॉर्ट गेंदों के खिलाफ 20 से भी कम औसत से रन बनाती है। ऐसे में साफ है कि टीम इंडिया अगर IND vs BAN मैच में उमरान मलिक को मौका देती है और ये गेंदबाज शॉर्ट बॉल्स करता है तो बांग्लादेश के पसीने छूटेंगे ही।

IND vs BAN मैच में यह हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद/अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर/उमरान मलिक, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज और कुलदीप सेन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here