IND vs BAN : भारत ने चेन्नई टेस्ट जीता, बांग्लादेश को दी 280 रनों से शिकस्त

0
320
IND vs BAN
Advertisement

चेन्नई। IND vs BAN : टीम इंडिया ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट में 280 रनों से हरा दिया है। टीम इंडिया के 515 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 234 रन पर ही सिमट गई। टीम ने 2 टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस जीत के हीरो रविचंद्रन अश्विन रहे। उन्होनें 6 विकेट झटके। साथ ही पहली पारी में 113 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से कप्तान नजमुल हसन शांतो (82 रन) ने अर्धशतक जमाया।

बांग्लादेशी टीम ने 158/4 के स्कोर से खेलना शुरू किया। शांतो ने 51 और शाकिब ने 5 रन से अपनी-अपनी पारी को आगे बढा़या। शांतो 82 और शाकिब 25 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरी पारी 4 विकेट पर 287 रन पर घोषित की और बांग्लादेश को 515 रन का टारगेट दिया। टीम इंडिया ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 149 रन पर सिमट गई थी।

आज इतिहास रचने की दहलीज पर टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम ने आज IND vs BAN सीरीज का पहला टेस्ट जीतने के साथ ही एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। भारत ने टेस्ट क्रिकेट में वर्ष 1932 में पदार्पण किया था। जिसके बाद से टीम इंडिया ने अब तक कुल 579 मैच खेले हैं। इसमें से भारत ने 178 मैच में जीत हासिल की है, जबकि टीम को 178 मैचों में ही हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, 222 मैच टीम इंडिया ने ड्रॉ खेले हैं और एक मैच रद्द हुआ है। ये टेस्ट मैचों में भारत की 179वीं जीत रही। इसके साथ ही भारत ने अब टेस्ट क्रिकेट से हार से ज्यादा मैच जीत लिए हैं।

Emerging Asia Cup 2024 का शेड्यूल जारी, शनिवार को भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला

92 साल के इतिहास में पहली बार होगा ये कारनामा

भारतीय क्रिकेट टीम ने आज बांग्लादेश को IND vs BAN 1st Test मैच में हराकर अपने टेस्ट क्रिकेट के 92 साल के इतिहास में एक बड़े कारनामे को अंजाम दिया है। भारत इस मैच को जीतने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में हार से ज्यादा जीत दर्ज करने वाली दुनिया की पांचवीं टीम बन गई है। भारत ने अब तक कभी भी हार से ज्यादा जीत नहीं दर्ज की थी। ये पहला मौका है, जब टीम इंडिया ने ऐसा रिकॉर्ड कायम किया है।

Chess Olympiad: गोल्ड से एक कदम दूर भारतीय पुरुष टीम, महिलाओं को मिली हार

टेस्ट क्रिकेट में हार से ज्यादा जीत हासिल करने वाली टीमें

भारत से पहले दुनिया की चार टीमों ने ये कारनामा किया है। इस मामले में सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया है, जिसने कुल 866 मैच खेले हैं और इसमें उसने 414 मैच जीते हैं, जबकि 232 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। दूसरे स्थान पर इंग्लैंड की टीम है, जिसने 1077 मैचों में 397 मैच जीते हैं और 325 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। इस मामले में तीसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका की टीम है, जिसने अब तक कुल 466 टेस्ट मैच खेले हैं और इसमें उसने 179 मैच में जीत और 161 मैच में हार का सामना किया है। वहीं, चौथे स्थान पर पाकिस्तान की क्रिकेट टीम है, जिसने 458 टेस्ट मैच में 148 मैच जीते हैं और 144 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में IND vs BAN टेस्ट का चौथा दिन भारत के लिए काफी अहम रहा।