IND vs AUS : 13 साल के वैभव का धमाल, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां; रचा इतिहास

0
248
IND vs AUS
Advertisement

चेन्नई। IND vs AUS : एक ओर कानपुर में भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में चौथे दिन रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। वहीं एक और कीर्तिमान अंडर-19 क्रिकेट में भी बना है। बात कानपुर की करें तो बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण दूसरे और तीसरे दिन का खेल नहीं हो सका जिसकी कसर भारतीय टीम ने चौथे दिन पूरे कर दी। बांग्लादेश ने मोमिनुल हक के शतक की बदौलत पहली पारी में 233 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में टीम इंडिया ने धुआंधार अंदाज में पारी का आगाज किया। टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट को टी20 क्रिकेट बनाते हुए महज 34.4 ओवरों में 285/9 रनों के स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी। इस तरह भारतीय टीम ने टेस्ट में सबसे तेज 50, 100 और 200 रन बनाने का कीर्तिमान बना दिया।

13 साल के बल्लेबाज ने उड़ा दी कंगारु गेंदबाजों की धज्जियां

एक तरफ जहां टीम इंडिया ने कानपुर में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई तो वहीं दूसरी तरफ चेन्नई में भारतीय अंडर-19 टीम ने IND vs AUS अनफॉफिशियल टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धुनाई करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक महज 14 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए 103 रन ठोक दिए। इस दौरान 17 साल के विहान मल्होत्रा ने 27 रन बनाए जबकि महज 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने अर्धशतक जड़ नया इतिहास रच दिया।

IND vs BAN: आज भारत जीत के लिए तो बांग्लादेश हार टालने के लिए लगाएगा दम, मौसम की भी अहम भूमिका

12 साल की उम्र में किया था वैभव ने डेब्यू

बता दें, वैभव सूर्यवंशी ने रणजी ट्रॉफी में 12 साल की उम्र में डेब्यू कर नया इतिहास रचा था। वह रणजी में डेब्यू करने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बने थे। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा था। वैभव ने बिहार की ओर से पिछले रणजी सीजन में मुंबई के खिलाफ ये बड़ा कारनामा किया था। इससे पहले सचिन के नाम सबसे कम उम्र में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने का रिकॉर्ड था। अब आज IND vs AUS मैच में वैभव के पास एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित करने का मौका है।

Neeraj Chopra को नए कोच की तलाश, बार्टोनिट्ज ने अनुबंध बढ़ाने से किया इनकार

अगर आज शतक बनाते हैं वैभव, तो टूटेगा बड़ा रिकॉर्ड

IND vs AUS पहले अनफॉफिशियल टेस्ट में वैभव सूर्यवंशी ने पारी का आगाज करते हुए शानदार बल्लेबाजी की और जल्द ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। वह 19 क्रिकेट में 13 साल 187 दिन की उम्र में अर्धशतक जडऩे वाले सबसे युवा क्रिकेटर हैं। वैभव सूर्यवंशी किसी भी लेवल पर अंतर्राष्ट्रीय अर्धशतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने नजमुल हसन शांतो का रिकॉर्ड तोड़ा। पहले दिन का खेल खत्म होने तक वैभव 47 गेंदों पर 13 चौके और 2 छक्कों की मदद से 81 रन जडक़र नाबाद रहे। अगर वैभव अपना शतक पूरा करने में कामयाब होते हैं तो वह 19 क्रिकेट के इतिहास में सैकड़ा जडऩे वाले सबसे युवा क्रिकेटर बन जाएंगे।

IND vs BAN: भारत का दे दनादन; ‘टेस्ट को बनाया वन डे’, नतीजा निकलना तय; स्टंप्स तक बांग्लादेश 26/2

U19 अंतर्राष्ट्रीय अर्धशतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी

13 वर्ष 187 दिन: वैभव सूर्यवंशी बनाम ऑस्ट्रेलिया,

14 वर्ष 231 दिन: नजमुल शांतो बनाम श्रीलंका, 2013

14 वर्ष 272 दिन: हसन रजा बनाम इंग्लैंड, 1996