Gautam Gambhir ऑस्ट्रेलिया लौटे, अब पिंक बॉल टेस्ट की तैयारी

0
208
Gautam Gambhir
Advertisement

मुंबई। Gautam Gambhir : टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर वापस ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं। वे आज यानि मंगलवार को फिर से टीम से जुड़ेंगे। गौतम 26 नवंबर को एक पारिवारिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए भारत आ गए थे। यही कारण रहा कि कैनबरा में हुए दो दिवसीय पिंक बॉल प्रैक्टिस मैच में गौतम टीम का हिस्सा नहीं थे। इस मैच को भारत ने 6 विकेट से जीता था। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। और उससे पहले गौतम गंभीर वापस टीम के कैंप में शामिल हो गए हैं।

प्रैक्टिस मैच में गंभीर (Gautam Gambhir) की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम ने अन्य कोचिंग स्टॉफ की देखरेख में ट्रेनिंग की थी। असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर, रेयान टेन डोशेट, बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने टीम को ट्रेनिंग दी थी। दूसरी तरफ, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी टीम का हिस्सा बन चुके हैं। रोहित 24 नवंबर को टीम से जुड़े थे। वे पैटर्नटी लीव पर थे। रोहित की पत्नी रितिका ने बेटे को जन्म दिया है।

Vijay Merchant Trophy के लिए टीम राजस्थान का ऐलान, रजत बघेल को कप्तानी

एडिलेड टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन चुनना मुश्किल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। दूसरे टेस्ट के लिए प्लइंग इलेवन का चयन कोच Gautam Gambhir के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन गया है। रोहित शर्मा वापसी कर चुके हैं। वहीं शुभमन गिल भी फिट हो चुके हैं। ऐसे में दोनों की प्लेइंग इलेवन में वापसी तय है लेकिन बाहर कौन होगा, ये बड़ा सवाल है। ऐसे में ध्रुव जुरेल और देवदत्त पडिक्कल को बैंच पर बैठना पड़ सकता है। केएल राहुल अच्छे टच में हैं। अब रोहित ओपन करेंगे या राहुल ये कोच को तय करना है। यशस्वी बतौर ओपनर ही उतरेंगे ये तय है। नंबर 3 पर गिल की वापसी होगी।

U19 Asia cup 2024 : भारत ने जापान को 211 रनों से रौंदा, अमान की सेंचुरी

टीम के ओपनिंग कॉम्बिनेशन पर माथापच्ची

पर्थ टेस्ट की दूसरी इनिंग में जायसवाल और केएल राहुल ने डबल सेंचुरी पार्टनरशिप की थी। वहीं पिंक बॉल टेस्ट में भी जायसवाल के साथ राहुल ओपन करने उतरे थे। इस मैच में रोहित शर्मा ने मिडिल ऑर्डर में बैटिंग की थी। ऐसे में ओपनिंग कौन करेगा, ये कोच Gautam Gambhir के लिए बड़ा सवाल है। एडिलेड टेस्ट में जायसवाल-राहुल की सलामी जोड़ी के साथ गिल तीसरे नंबर पर और रोहित, विराट के बाद मिडिल आर्डर में बैटिंग कर सकते हैं।