नई दिल्ली। IND vs AUS : टीम इंडिया इसी महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की IND vs AUS सीरीज खेलने रवाना होगी। ये सीरीज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के नाम से जानी जाती है। अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो बीते 10 सालों से ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में भारत को नहीं हरा पाया है। हालांकि हमेशा की तरह सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने माइंड गेम शुरू कर दिया है। टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारतीय खिलाड़ियों की फॉर्म को लेकर काफी तीखी टिप्पणियां की थीं। लेकिन अब उन्हें जवाब दिया है टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने। गंभीर ने अपने चिर-परिचित अंदाज में पोंटिंग को खरी-खरी सुनाई और साफ कर दिया है कि वो अपनी टीम की चिंता करें, भारत की नहीं।
🗣️ We are absolutely keen to go out there, perform, and try and win the series
Head Coach Gautam Gambhir ahead of #TeamIndia‘s departure to Australia for the Border-Gavaskar Trophy.#AUSvIND | @GautamGambhir pic.twitter.com/MabCwkSPGL
— BCCI (@BCCI) November 11, 2024
ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मीडिया से बातचीत में गंभीर ने कहा, ’मैं किसी दबाव में नहीं हूं। टीम के सीनियर्स बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वापसी करेंगे। अगर रोहित पर्थ टेस्ट में अवेलेबल नहीं रहते तो बुमराह कप्तानी कर सकते हैं।’ टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी। IND vs AUS सीरीज की शुरुआत पर्थ में 22 नवंबर से होगी। आखिरी टेस्ट 3-7 जनवरी के बीच खेला जाएगा।
क्रिकेटर संजय बांगड़ के बेटे ने कराया जेंडर चेंज, आर्यन से बने अयाना
पोटिंग को दिखाया गंभीर ने आईना
न्यूजीलैंड सीरीज में खराब प्रदर्शन पर गंभीर ने रोहित और विराट का बचान किया। उन्होंने कहा, ’इन दोनों में अभी परफॉर्मेंस और रनों के लिए गजब की भूख बाकी है। ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में दोनों वापसी करेंगे। हमारे ड्रेसिंग रूम में कई शानदार प्लेयर्स हैं, जिन्होंने शानदार क्रिकेट खेली है।’ कोहली के प्रदर्शन पर हाल ही में रिकी पोंटिंग ने कहा था कि वे पिछले 5 साल में 2 शतक ही बना सके हैं। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में भी अच्छा खेल नहीं दिखा पाएगी और सभी मैच हारेगी। इस पर गौतम गंभीर ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि पोंटिंग ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पर ध्यान दें, उन्होंने भारतीय क्रिकेट से क्या लेना-देना है।
WI vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम घोषित, कई सीनियर प्लेयर्स बाहर
हम आलोचनाओं का सामना करना जानते हैं
गंभीर ने कहा, ’मैं किसी दबाव में नहीं हूं। हम आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। हम इसे खुले तौर पर स्वीकार कर रहे हैं। हमें आगे बढ़ने की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया में हम नई सीरीज खेलने जा रहे हैं। मैं खिलाड़ियों के ऑस्ट्रेलिया के माहौल में ढलने के बारे में नहीं सोच रहा हूं। ना ही टीम के ट्रांजिशन फेज के बारे में सोच रहा हूं। परिवर्तन हो या ना हो, मैं 5 टेस्ट मैच के बारे में सोच रहा हूं। हमारे ड्रेसिंग रूम में कुछ मजबूत किरदार हैं, जिनमें अच्छा करने की भूख है।’ उन्होंने कहा कि अगर रोहित IND vs AUS सीरीज में नहीं खेलते हैं तो जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तानी करेंगे। वे टीम के वाइस कैप्टन हैं। इस कंडीशन में रोहित की जगह केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन ओपनिंग कर सकते हैं।