Sydney Test में भारत की हार के ये रहे सबसे बड़े कारण

0
220
Sydney Test
Advertisement

सिडनी। Sydney Test : भारत WTC Final की दौड़ से बाहर हो चुका है। ये सब हुआ सिडनी टेस्ट में हार के साथ। भारत ये टेस्ट ही नहीं हारा बल्कि सीरीज भी 3-1 से हार गया। इस हार का ही साइड इफेक्ट है कि ये पहला मौका होगा जबकि भारत डब्ल्यूटीसी फाइनल नहीं खेल रहा है। अब बात करते हैं हार के कारणों की। ऑस्ट्रेलिया आने से पहले भारत अपने घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज 3-0 से हार चुका था। वही स्थिति यहां भी रही। तो आइए बात करते हैं उन कारणों की, जिनके चलते भारत को ये हार नसीब हुई।

नहीं चले टीम इंडिया के दिग्गज

इस पूरी IND vs AUS सीरीज में टीम इंडिया के दिग्गजों का बल्ला नहीं चला। Sydney Test में भी स्थिति वही रही। रोहित खेले नहीं, विराट, यशस्वी, शुभमन और केएल राहुल चले नहीं। इन चारों में से कोई भी बल्लेबाज 30 रनों के स्कोर तक भी नहीं पहुंच सका। दूसरी पारी में यशस्वी और राहुल ने शुरूआत अच्छी की लेकिन फिर आउट हो गए। टॉप ऑर्डर के नहीं चलने का असर मिडिल ऑर्डर पर आया और वो भी ध्वस्त हो गया।

SA vs PAK : पारी की हार से बचने में जुटा पाकिस्तान, आज पहला सेशन अहम

पंत बेस्ट लेकिन नहीं मिला किसी का साथ

अगर बल्लेबाजी की बात करें तो सिडनी टेस्ट में सिर्फ ऋषभ पंत का बल्ला चला। पंत ने पहली पारी में 40 रन बनाए थे। जबकि दूसरी पारी में उन्होंने ताबड़तोड़ 61 रनों की पारी खेली। जबकि पंत के आउट होने के बाद अगले 5 बल्लेबाज इस पारी में मिलाकर 33 रन बना सके। यही स्थिति टॉप ऑर्डर की रही। सिर्फ पंत की बल्लेबाजी ने ही Sydney Test में भारत का सम्मान बनाए रखा अन्यथा स्थिति और खराब हो सकती थी।

बुमराह की इंजरी सबसे बड़ा झटका

Sydney Test में भारत के लिए सबसे बड़ा झटका जसप्रीत बुमराह की इंजरी थी। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में भी लंच के बाद बुमराह एक ही ओवर डाल पाए। हालांकि प्रसिद्ध कृष्णा और सिराज ने मेजबान टीम को समेट दिया लेकिन बुमराह की कमी खली। वहीं दूसरी पारी में बुमराह गेंदबाजी ही नहीं कर पाए। कृष्णा और सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के 4 बल्लेबाज सस्ते में निपटा दिए थे लेकिन 5वां विकेट नहीं निकाल सके। अगर बुमराह होते तो स्थिति बदल सकती थी। जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में 32 विकेट लेकर ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ बने हैं।