सिडनी। IND vs AUS : सिडनी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत लिया है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को चौथी पारी में 162 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर हांसिल कर लिया। हालांकि प्रसिद्ध कृष्णा ने और मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट निकालकर मैच को रोमांचक स्थिति में पहुंचा दिया था। लेकिन इसके बाद ट्रैविस हेड और ब्यू वेबस्टर ने 58 रनों की नाबाद साझेदारी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया।
After 45 days of riveting cricket, a decade-long drought comes to an end 👏
Australia regain the Border-Gavaskar Trophy, winning the series for the first time since 2015 🏆https://t.co/62ZjPEw7RL #AUSvIND pic.twitter.com/s6nZlXNeC0
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 5, 2025
इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने IND vs AUS सीरीज भी 3-1 से अपने नाम कर ली है। इस जीत से ऑस्ट्रेलिया डब्ल्यूटीसी के फाइनल में भी पहुंच गई है, जहां उसका मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा। दो साल बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि टीम इंडिया WTC Final में जगह नहीं बना पाई। साथ ही भारत की ये बैक टू बैक दो सीरीज में हार रही। इससे पहले टीम इंडिया को घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था।
IND vs AUS : बुमराह मैदान से बाहर, स्कैन के लिए गए, विराट कर रहे कप्तानी
ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट
उस्मान ख्वाजा (41 रन) को मोहम्मद सिराज ने विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। उन्होंने 100वां टेस्ट विकेट लिया। स्टीव स्मिथ (4 रन), मार्नस लाबुशेन (6 रन) और सैम कोंस्टास (22 रन) को प्रसिद्ध कृष्णा ने पवेलियन भेजा।
That’s Lunch on Day 3 in Sydney.
Three wickets in the session for #TeamIndia
Australia need 91 more runs to win.
Scorecard – https://t.co/NFmndHLfxu#AUSvIND pic.twitter.com/QFcGrY3epe
— BCCI (@BCCI) January 5, 2025
157 रनों पर सिमट गई टीम इंडिया की दूसरी पारी
सीरीज के इस आखिरी मुकाबले के तीसरे दिन भारतीय टीम दूसरी पारी में 157 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम ने सुबह 141/6 के स्कोर से खेलना शुरू किया था। टीम ने 16 रन बनाने में आखिरी 4 विकेट गंवा दिए। प्रसिद्ध कृष्णा एक रन बनाकर नाबाद लौटे। जबकि कप्तान जसप्रीत बुमराह शून्य, मोहम्मद सिराज (4 रन) को स्कॉट बोलैंड ने आउट किया। उन्होंने पारी में 6 विकेट झटके। पैट कमिंस ने वॉशिंगटन सुंदर (12 रन) और रवींद्र जडेजा (13 रन) के विकेट लिए। इससे पहले शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम 181 रन पर ऑलआउट हो गई, जबकि भारत ने पहली पारी में 185 रन बनाए थे। इस तरह भारत को पहली पारी में 4 रन की बढ़त मिली थी।
Innings Break!#TeamIndia have set a 🎯 of 1⃣6⃣2⃣ for Australia at the Sydney Cricket Ground.
Over to our bowlers
Live – https://t.co/NFmndHLfxu#AUSvIND pic.twitter.com/YPVt0oz2Lj
— BCCI (@BCCI) January 5, 2025
दूसरे दिन के खेल में गिरे 15 विकेट
IND vs AUS सीरीज का आखिरी टेस्ट बेहद रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया के 6 विकेट 141 रनों के स्कोर पर गिर चुके थे। दूसरे दिन के खेल में कुल 15 विकेट्स गिरे हैं। ऐसे में अब तीसरे दिन के पहले सत्र का खेल बेहद अहम रहने वाला है। हालांकि सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया की दूसरी पारी में कई बड़े रिकॉर्ड भी बने। इनमें से कुछ ऐसे हैं, जिन पर खिलाड़ियों को गर्व होगा। वहीं एक रिकॉर्ड ऐसा भी है जिसे Team India के फैंस भूलना चाहेंगे।
Stumps on Day 2 in Sydney.#TeamIndia move to 141/6 in the 2nd innings, lead by 145 runs.
Ravindra Jadeja & Washington Sundar at the crease 🤝
Scorecard – https://t.co/NFmndHLfxu #AUSvIND pic.twitter.com/4fUHE16iJq
— BCCI (@BCCI) January 4, 2025
Jasprit Bumrah का विदेशी धरती पर नया रिकॉर्ड
हालिया IND vs AUS सीरीज में Jasprit Bumrah का कहर एक बार फिर विरोधी टीमों पर टूट रहा है। सीरीज का 5वां मुकाबला चल रहा है। सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में बुमराह ने 2 विकेट झटके। इस सीरीज में उनके विकटों का आंकड़ा 32 पर पहुंच गया है। इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह ने विदेशी धरती पर एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने भारत के लेजेंड स्पिनर बिशन सिंह बेदी का 46 साल पुरान रिकॉर्ड तोड़ा है।
IND vs AUS : भारत को अब चमत्कार की उम्मीद, दूसरे दिन स्टंप्स तक स्कोर 141/6 ; कुल 145 रनों की बढ़त
एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह (2024-25) – 32 विकेट
बिशन सिंह बेदी (1977-78) – 31 विकेट
बीएस चंद्रशेखर (1977-78) – 28 विकेट
ई प्रसन्ना (1967-68) – 25 विकेट
कपिल देव (1991-92) – 25 विकेट
IND vs AUS : बुमराह मैदान से बाहर, स्कैन के लिए गए, विराट कर रहे कप्तानी
विराट कोहली का सबसे खराब प्रदर्शन
विराट कोहली हालिया IND vs AUS सीरीज में बुरी तरह फेल साबित हुए हैं। उनके बल्ले से 5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में महज 190 रन ही निकले हैं। इस दौरान उनका औसत 23.75 का रहा है। यह ऑस्ट्रेलिया में उनका सबसे खराब प्रदर्शन है। विराट ने ऑस्ट्रेलिया में 2014-15 के सीजन में 4 मैचों में 692 रन बनाए थे। जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। विराट और रोहित जैसे सीनियर बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण ही टीम इंडिया इस IND vs AUS सीरीज में पहला मैच जीतने के बाद भी 2-1 से पिछड़ रही है।
Rohit Sharma बोले-अभी रिटायर नहीं हो रहा, क्रिकेट नहीं छोड़ रहा
ऑस्ट्रेलिया में विराट प्रदर्शन
वर्ष 2011-12 (4 मैच) – 300 रन (37.50 का औसत)
वर्ष 2014-15 (4 मैच) – 692 रन (86.50 का औसत)
वर्ष 2018-19 (4 मैच) – 282 रन (40.28 का औसत)
वर्ष 2020-21 (1 मैच) – 78 रन (39 का औसत)
वर्ष 2024-25 (5 मैच) – 190 रन (23.75 का औसत)
Karun Nair ने लिस्ट ए क्रिकेट में बनाया रनों का पहाड़, बिना आउट हुए ठोके 542 रन
ऋषभ पंत का सबसे तेज अर्धशतक
ऋषभ पंत ने सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में तेजतर्रार अर्धशतक ठोका। पंत ने महज 29 गेंदों पर 50 रन बना लिए। अपनी 61 रनों की पारी में पंत ने 33 गेंदों का सामना किया और 6 चौके-4 छक्के जड़े। अपनी इस पारी से पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। हालांकि पंत अपनी इस पारी में अपने सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड तोड़ने से महज एक गेंद से चूक गए।
पंत ने टेस्ट क्रिकेट में अपना सबसे तेज अर्धशतक श्रीलंका के खिलाफ 28 गेंदों में बेंगलुरू में बनाया था। पंत की इसी पारी के चलते भारत ने IND vs AUS सीरीज के 5वें टेस्ट की दूसरी पारी में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 145 रन बना लिए थे।
Half-century off just 29 deliveries 🔥
15th Test FIFTY for Rishabh Pant!
This has been an excellent counter-attacking batting display 👏👏
Live – https://t.co/NFmndHLfxu#TeamIndia | #AUSvIND | @RishabhPant17 pic.twitter.com/5fv0E16abh
— BCCI (@BCCI) January 4, 2025
भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक
ऋषभ पंत – 28 बॉल – बनाम श्रीलंका (बेंगलुरू)
ऋषभ पंत – 29 बॉल – बनाम ऑस्ट्रेलिया (सिडनी)
कपिल देव – 30 बॉल – बनाम पाकिस्तान (कराची)
शार्दुल ठाकुर – 31 बॉल – बनाम इंग्लैंड (द ओवल)
यशस्वी जायसवाल – 31 बॉल – बनाम बांग्लादेश (कानपुर)