Team India में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन दो स्टार गेंदबाजों की वापसी संभव, ये हो सकती है टीम

0
316
IND vs AUS T20 Series This may possible squad of Team India Jasprit Bumrah, mohammed Shami
Advertisement

नई दिल्ली। Team India: एशिया कप में मिली शर्मनाक हार से उबरकर अब Team India टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट गई है। वर्ल्ड कप से पहले इसी महीने टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो 3-3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी हैं। जो T20 World Cup 2022 की तैयारियों के लिहाज से खासी अहम होने वाली हैं।

इसी बीच टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर ये है कि टीम के दो प्रमुख गेंदबाज Team India में वापसी के लिए तैयार हैं। भारत को अब पहली सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलनी है। तो आइए नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं।

Asia Cup 2022: फाइनल में भारतीय दर्शकों से दुर्व्यवहार, स्टेडियम में घुसने से रोका, वापस लौटाया

टॉप ऑर्डर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Team India का टॉप ऑर्डर वही रहने वाला है, जो एशिया कप में खेला था। कप्तान रोहित शर्मा और उप कप्तान केएल राहुल ओपनिंग में उतरेंगे। जबकि तीसरे नंबर पर पूर्व कप्तान विराट कोहली की जगह पक्की है। हालांकि विराट जरूरत पड़ने पर ओपनर की भूमिका में भी दिखाई दे सकते हैं। इन तीनों खिलाड़ियों की जगह को लेकिन कोई विवाद की स्थिति फिलहाल दिखाई नहीं देती है। केएल राहुल एशिया कप में फेल जरूर रहे लेकिन टीम प्रबंधन उन्हें टी20 वर्ल्ड कप की योजना का अहम हिस्सा मानता है। लिहाजा उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी शामिल किया जाएगा।

Asia Cup 2022 का चैंपियन बना श्रीलंका, पाकिस्तान को 23 रनों से पीटा

मिडिल ऑर्डर

टीम में नंबर 4 पर सूर्यकुमार यादव की जगह पक्की है। नंबर 5 पर दिनेश कार्तिक अथवा ऋषभ पंत में से कोई एक होगा। इनमें भी इस सीरीज में दिनेश कार्तिक पर दांव लगाया जा सकता है। पंत Asia Cup 2022 में कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका सीरीज में पंत के विकल्प को आजमाना जरूरी है। लिहाजा दिनेश कार्तिक को Team India में जगह मिल सकती है।

T20 World Cup 2022: रवींद्र जडेजा की जगह टीम में ले सकते हैं ये तीन खिलाड़ी

ऑलराउंडर

रवींद्र जडेजा की अनुपस्थिति Team India को बेहद प्रभावित कर रही है। हार्दिक पांड्या एशिया कप में ज्यादा कुछ नहीं कर पाए लेकिन टीम उनकी जगह टीम में पक्की है। अक्षर पटेल का चुना जाना भी तय है। ऐसे में दीपक हुड्डा टीम से बाहर हो सकते हैं। ऐसा भी संभव है कि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले 6 टी20 मुकाबलों में से कुछ में दीपक हुड्डा को भी मौका मिले। लेकिन पांड्या और अक्षर पटेल का चुना जाना तय है।

US Open 2022: इगा स्वियातेक ने रचा इतिहास, करियर का तीसरा ग्रैंड स्लैम जीता

गेंदबाज

यहां भारत के लिए अच्छी खबर है। स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिट हो गए हैं और उनकी Team India में वापसी हो सकती है। हर्षल पटेल को भी एक बार फिर टीम में चुना जा सकता है। भुवनेश्वर पहले से ही टीम का अहम हिस्सा हैं। चौथे तेज गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद शमी का दावा सबसे मजबूत दिखाई देता है। शमी भारतीय गेंदबाजी का आधार रहे हैं लेकिन पिछले कुछ समय से उन्हें अनदेखा किया गया, जिसका नतीजा भी एशिया कप में दिखाई दिया। शमी के आने से टीम की गेंदबाजी बेहद मजबूत हो जाएगी।

Neeraj Chopra नहीं खेलेंगे नेशनल गेम्स 2022, चिकित्सकों ने दी आराम की सलाह

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई/दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, रविचंद्रन अश्विन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here